scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

7 साल का बच्चा अपने क्लास के दोस्त को चाकू घोंपने निकला और फिर...

knife
  • 1/7

लंदन के एक प्राथमिक स्कूल में जो हुआ है वो जानकर आप हैरान रह जाएंगे. महज 7 साल के एक बच्चे ने स्कूल की रसोई से बड़ा चाकू निकाल लिया और बताया कि उसे स्कूल के ही दूसरे छात्र को घोंपना है. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

knife
  • 2/7

हालांकि उस छात्र की जान बच गई जिसे 7 साल का बच्चा चाकू घोंपना चाहता था. शिक्षकों को बच्चे के हथियार लेने की जानकारी मिल गई थी, जिसके बाद समय रहते उन्होंने बच्चे को पकड़र चाकू को जब्त कर लिया. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

knife
  • 3/7

जब शिक्षकों ने उस 7 साल के बच्चे से इसका कारण पूछा तो उसने बताया कि वो स्कूल के ही दूसरे लड़के को छुरा घोंपना चाहता था. इवनिंग स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार स्कूल के प्रिंसिपल ने लड़के को आमने-सामने बैठाकर समझाने के लिए लाइव्स नॉट नाइव्स चैरिटी के सदस्यों को बुलाया. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

Advertisement
knife
  • 4/7

स्कूलों में वर्कशॉप और असेंबली मुहैया कराने वाली लाइव्स नॉट नाइव्स की संस्थापक एलिजा रेबेरो ने कहा, 'इस घटना की दुखद बात यह है कि यह अब हमारे लिए आश्चर्य की बात नहीं है.' (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

knife
  • 5/7

उन्होंने कहा, 'मुझे महीने में दो या तीन प्रधानाध्यापकों के फोन आते हैं कि उनके स्कूल में 'चाकू से जुड़ी एक बड़ी घटना' हुई है और तीन साल के बच्चों, सात या आठ साल के बच्चे इसमें आरोपी होते हैं और वो हमारी मदद मांगते हैं.' (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

knife
  • 6/7

ये मामला तब सामने आया है जब लंदन में इस साल अब तक 22 किशोरों की हत्या हुई है, जिनमें से 20 घातक चाकू घोंप कर की गई है. किशोरों के हत्याओं के मामले में लंदन रिकॉर्ड तोड़ने की राह पर है. 2008 में वहां ऐसी 29 मौतें दर्ज की गई थीं. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

knife
  • 7/7

जुलाई की शुरुआती पांच दिनों में तीन किशोर लड़कों की मौत हो गई, जिनमें एक 15 वर्षीय और एक 16 वर्षीय, कीन हार्लिंग शामिल थे, जिन्हें अलग-अलग घटनाओं में एक ही रात में चाकू घोंपकर मार दिया गया था. इस साल की शुरुआत में, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने चिंता व्यक्त की कि गर्मी के महीनों में हिंसा बढ़ सकती है जैसा कि पिछले साल लॉकडाउन में ढील देने के बाद हुआ था.  (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

Advertisement
Advertisement