scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

PUBG का चढ़ा नशा तो हाथ-पैर बांधकर ले जाना पड़ा हॉस्प‍िटल...

PUBG का चढ़ा नशा तो हाथ-पैर बांधकर ले जाना पड़ा हॉस्प‍िटल...
  • 1/5
एक लड़के को PUBG गेम का इतना नशा चढ़ा क‍ि घर वालों ने उसे रस्सी से बांधकर हॉस्प‍िटल पहुंचाया. पिता ने कहा कि पबजी खेलने के कारण बेटा मानसिक रूप से बीमार हो गया है. यह अजीब तरह का मामला ब‍िहार के बक्सर ज‍िले का है.
PUBG का चढ़ा नशा तो हाथ-पैर बांधकर ले जाना पड़ा हॉस्प‍िटल...
  • 2/5
बिहार के बक्सर की इस घटना ने लोगों को ये सोचने पर मजबूर कर द‍िया है क‍ि इंटरनेट के एक गेम पबजी ने क‍िस तरह युवाओं को जकड़कर रखा हुआ है.

PUBG का चढ़ा नशा तो हाथ-पैर बांधकर ले जाना पड़ा हॉस्प‍िटल...
  • 3/5
दरअसल, बक्सर के मठिया मोड़ के रहने वाले शख्स मोनू को पबजी का नशा ऐसा चढ़ा क‍ि घरवाले इसे किसी काम के ल‍िए कहते तो वह या तो मना कर देता था या मारने-पीटने को दौड़ता था. 
Advertisement
PUBG का चढ़ा नशा तो हाथ-पैर बांधकर ले जाना पड़ा हॉस्प‍िटल...
  • 4/5
ऐसे में इसकी हरकतों से परेशान होकर घरवालों ने इसके हाथ और पैरों को बांध कर हॉस्पिटल पहुंचाया जहां उसका इलाज क‍िया गया.

PUBG का चढ़ा नशा तो हाथ-पैर बांधकर ले जाना पड़ा हॉस्प‍िटल...
  • 5/5
लड़के का इलाज कर रहे डॉक्टर अनिल की मानें तो घरवालों ने बताया कि इसकी ये हालात पबजी खेलने के कारण हुई है. ऐसे में इसका इलाज किया जा रहा है.


Advertisement
Advertisement