आखिर कितनी है मंगल ग्रह पर गैसों की मात्रा?
क्यूरियोसिटी रोवर के सैम केमिस्ट्री लैब ने गेल क्रेटर में मौजूद गैसों का अध्ययन किया. इसमें पाया कि वहां पर 95% कार्बन डाईऑक्साइड, 2.6% नाइट्रोजन, 1.9% आर्गन, 0.16% ऑक्सीजन और 0.06% कार्बन मोनोऑक्साइड है. (फोटोःनासा)