scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बदली किस्मत, 381 करोड़ जीतकर स्टार्स से भी अमीर हुआ शख्स

बदली किस्मत, 381 करोड़ जीतकर स्टार्स से भी अमीर हुआ शख्स
  • 1/5
एक शख्स की ऐसी किस्मत बदली कि अचानक वह 381 करोड़ रुपये का मालिक का हो गया. असल में इस शख्स ने ब्रिटेन की नेशनल लॉटरी से ये रुपये जीते हैं. इस जीत के साथ ही वह कई सेलिब्रेटी से भी अधिक अमीर हो गया है. ब्रिटेन के लॉटरी नियमों के तहत जीतने वाला शख्स अपनी पहचान गुप्त रख सकता है. इस साल EuroMillions जैकपॉट जीतने वाला यह सांतवा शख्स बन गया है. (प्रतीकात्मक फोटो)
बदली किस्मत, 381 करोड़ जीतकर स्टार्स से भी अमीर हुआ शख्स
  • 2/5
बता दें कि ब्रिटेन की नेशनल लॉटरी में सबसे अधिक रुपये जीतने का रिकॉर्ड 1585 करोड़ का है. अक्टूबर 2019 में ही एक शख्स ने ब्रिटेन की नेशनल लॉटरी से ये रकम जीती थी. डेली मेल के मुताबिक, इस बार अरबपति बनने वाले शख्स के टिकट का नंबर VRTL46314 था.
बदली किस्मत, 381 करोड़ जीतकर स्टार्स से भी अमीर हुआ शख्स
  • 3/5
कुछ हफ्ते पहले ब्रिटेन के रहने वाले कपल स्टीव थॉम्पसन और लंका ने 979 करोड़ रुपये जीते थे. वहीं, ब्रिटेन की नेशनल लॉटरी की ओर से समय-समय पर अलग-अलग स्कीम लॉन्च की जाती है.
Advertisement
बदली किस्मत, 381 करोड़ जीतकर स्टार्स से भी अमीर हुआ शख्स
  • 4/5
नेशनल लॉटरी की 'लॉटरी सेट फॉर लाइफ' स्कीम के तहत विजेता को 30 सालों तक हर महीने 8 लाख रुपये से अधिक दिए जाते हैं. अगस्त 2019 में एक शख्स को अनोखी लॉटरी हाथ लगी थी.
बदली किस्मत, 381 करोड़ जीतकर स्टार्स से भी अमीर हुआ शख्स
  • 5/5
लॉटरी सेट फॉर लाइफ स्कीम में युवा डीन वीमेस विजेता बने थे. इसके बाद वे हर महीने नेशनल लॉटरी की ओर से 8.6 लाख रुपये पाने के हकदार हो गए थे.
Advertisement
Advertisement