scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बीच सड़क पर कैब ड्राइवर को धुना, नया VIDEO सामने आया तो लड़की पर FIR

Lucknow Girl Video
  • 1/8

सोशल मीडिया पर लखनऊ का एक वीडियो वायरल (Social Media) हो रहा है, जिसमें एक लड़की बीच सड़क युवक को पीट रही है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद Twitter पर अब #ArrestLucknowGirl ट्रेंड कर रहा है. 2 मिनट 15 सेकंड के इस वीडियो में लड़की एक नौजवान लड़के की जमकर पिटाई कर रही है और आसपास खड़े लोग वीडियो बना रहे हैं. कुछ लोग पीछे से लड़की की इस हरकत पर विरोध भी जता रहे हैं. वहीं, CCTV फुटेज वायरल होने के बाद युवती पर एफआईआर दर्ज की गई है.

(सभी फोटो- स्क्रीनशॉट) 

Lucknow Girl Video
  • 2/8

पुलिस ने इस मामले में 3 लड़कों पर शांति भंग करने की धारा में चालान किया तो लड़की को दोबारा ऐसी हरकत न करने की हिदायत देकर छोड़ दिया. लेकिन जब सोशल मीडिया पर इस लड़की की गिरफ्तारी की मांग जोर पकड़ने लगी तो पुलिस हरकत में आ गई. लखनऊ पुलिस ने युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं सोमवार को सामने आए एक और वीडियो में लड़की की कहानी पर सवाल खड़े हो गए हैं. 

Lucknow Girl Video
  • 3/8

दरअसल, शनिवार शाम लखनऊ के कृष्णानगर अवध चौराहा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वायरल हुए वीडियो में एक लड़की ओला कैब ड्राइवर की जमकर पिटाई करते हुए दिखाई पड़ रही है. मौके पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी भी नजर आ रहा है, लेकिन वह सिर्फ लड़की को रोकने की नाकाम कोशिश करता दिखाई पड़ा. 

Advertisement
Lucknow Girl Video
  • 4/8

इस मामले पर जब कृष्णा नगर पुलिस से बात की गई तो बताया गया कि 30 जुलाई की शाम केसरी खेड़ा क्रॉसिंग से अवध चौराहे के पास पैदल जाते हुए एक्सयूवी सवार 3 लड़कों ने इस लड़की को टक्कर मार दी थी. जिस पर लड़की ने एक युवक को उतारकर उससे मारपीट की. 

Lucknow Girl Video
  • 5/8

बाद में दोनों पक्षों को थाने लाया गया और तीनों लड़कों का शांति भंग करने के केस में चालान किया गया. वहीं लड़की को हिदायत देकर छोड़ दिया गया. पुलिस ने दलील दी कि एक्सयूवी एटा के एसडीएम की थी, जिसमें सवार लड़कों का लड़की से विवाद हुआ था. 
 

Lucknow Girl Video
  • 6/8

लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ने लगा. साथ ही पुलिस की थ्योरी पर भी सवाल खड़े किए जाने लगे हैं. क्योंकि वीडियो में लड़की से पिटने वाला लड़का ओला कैब ड्राइवर दिखाई पड़ रहा है, ऐसे में पुलिस की एक्सयूवी सवार लड़कों की थ्योरी सवालों के घेरे में आ गई. 
 

Lucknow Girl Video
  • 7/8

इस बीच सोमवार को इलाके का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें साफ दिखाई पड़ रहा है कि लड़की रोड पर सामने से चल रही थी और अचानक ओला कैब के पास जाकर ड्राइवर से मारपीट शुरू कर देती है. 

Lucknow Girl Video
  • 8/8

अब इस नए वीडियो के सामने आने के बाद एसीपी कृष्णा नगर ने बताया लड़की ने कैब ड्राइवर के साथ थाने आए एक्सयूवी सवार लड़कों को भी कहा कि ये भी परेशान कर रहे थे. जिसके बाद कार्रवाई की गई थी. एसीपी ने कहा कि लेकिन अब यह नया वीडियो सामने आने के बाद अगर लड़कों की तरफ से कोई तहरीर दी जाएगी तो वैधानिक कार्रवाई जरूर होगी. हालांकि, अब युवक को बीच सड़क पीटने वाली युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. 

Advertisement
Advertisement