scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

पब हादसा: 'मैं फंसी हूं,बचा लो', मौत से पहले पति को आखिरी फोन

पब हादसा: 'मैं फंसी हूं,बचा लो', मौत से पहले पति को आखिरी फोन
  • 1/5
मुंबई के वन अबव पब में लगी भीषण आग में 14 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में कुछ लोग बचपन के दोस्त थे तो कुछ सगे भाई. ये सभी जश्न मनाने पब आए थे, लेकिन उनकी खुशियां मातम में बदल गई. अपनी दोस्त खुशबू बंसल का बर्थडे मनाने पति के साथ पब आई किंजल शाह भी इनमें से एक थी. आग लगने के बाद किंजल बाथरूम में फंस गई और वहीं उसकी दम घुटने से मौत हो गई.
पब हादसा: 'मैं फंसी हूं,बचा लो', मौत से पहले पति को आखिरी फोन
  • 2/5
किंजल के परिवार वालों ने बताया कि आग लगने के बाद पब में भगदड़ मच गई. सभी बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे. किंजल भी अपने पति के साथ बाहर भागी, लेकिन उसका हाथ छूट गया. वो अंदर रह गई. आग की लपटों से बचने के लिए वह बाथरूम में चली गई.
पब हादसा: 'मैं फंसी हूं,बचा लो', मौत से पहले पति को आखिरी फोन
  • 3/5
जब किंजल के पति जयेश मेहता पब के बाहर आए तो उन्हें किंजल ने बाथरूम से फोन किया. वो बोली, " मैं फंस गई हूं, मुझे बचा लो". तभी फोन कट गया. कुछ देर बाद जब आग बुझी तो हर तरफ राख और लाशें पड़ी थीं.
Advertisement
पब हादसा: 'मैं फंसी हूं,बचा लो', मौत से पहले पति को आखिरी फोन
  • 4/5

जब उसके पति बाथरूम में पहुंचे तो किंजल की लाश मिली. किंजल का पति को बचाने के लिए किया वो आखिरी कॉल साबित हुआ.
पब हादसा: 'मैं फंसी हूं,बचा लो', मौत से पहले पति को आखिरी फोन
  • 5/5
उसके परिवार ने बताया कि किंजल की जयेश मेहता के साथ कुछ साल पहले ही शादी हुई थी. खुशबू और किंजल बचपन की दोस्त थी और दोनों एक दूसरे का बर्थडे हमेशा साथ मनाती थी.  
Advertisement
Advertisement