scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

Pics: तबाही बनी बारिश, सोते लोगों पर दीवार गिरने से 15 मौत

Pics: तबाही बनी बारिश, सोते लोगों पर दीवार गिरने से 15 मौत
  • 1/5
बार‍िश की इंतजार करते लोगों के ल‍िए भारी मानसूनी बार‍िश अब जान की दुश्मन बन गई है. महाराष्ट्र में पुणे के एक आवासीय परिसर की दीवार ग‍िरी तो उसमें 15 लोगों की मौत हो गई जबक‍ि कई घायल हो गए. मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.
Pics: तबाही बनी बारिश, सोते लोगों पर दीवार गिरने से 15 मौत
  • 2/5
पुणे के कोंढवा इलाके में शन‍िवार को भारी बार‍िश की वजह से झुग्ग‍ियों पर एक दीवार ग‍िर गई ज‍िसके मलबे में फंसकर 15 लोगों की मौत हो गई.
Pics: तबाही बनी बारिश, सोते लोगों पर दीवार गिरने से 15 मौत
  • 3/5
60 फुट लंबे चौड़े कंपाउंड की दीवार बगल में झुग्गियों पर गिर गई जिसमें सोए कई लोग दब गए. फायर ब्र‍िगेड के अध‍िकार‍ियों के मुताबिक,  मरने वालों में 4 बच्चे भी शामिल हैं. गंभीर रूप से घायल दो लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Advertisement
Pics: तबाही बनी बारिश, सोते लोगों पर दीवार गिरने से 15 मौत
  • 4/5
घटना के बारे में पुणे कलेक्टर ने कहा कि भारी बारिश के कारण दीवार गिरी. इस घटना के बाद शुरुआती जांच में कंस्ट्रक्शन कंपनी की गड़बड़ी सामने आ रही है. 15 लोगों की मौत छोटी घटना नहीं है. मृतकों में ज्यादातर बिहार और बंगाल के लोग हैं. पीड़ितों की हरसंभव सहायता की जा रही है.
Pics: तबाही बनी बारिश, सोते लोगों पर दीवार गिरने से 15 मौत
  • 5/5
बता दें क‍ि शुक्रवार से मुंबई और पुणे से सटे इलाकों में  मानसूनी भारी बारिश हो रही है. इसके कारण जमीन दरकने की भी खबरें आ रही हैं.
Advertisement
Advertisement