scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

तेलंगाना: दादा की लाश फ्रिज में रख सुकून में था पोता, बोला- अंतिम संस्कार के नहीं थे पैसे

Grandfather dead body kept in the fridge
  • 1/6

तेलंगाना के वारंगल जिले में युवक ने अपने दादा की मौत के बाद लाश को घर के फ्रिज में रख दिया. इसके बाद से वह आराम से घर में रह रहा था. पड़ोसियों को जब उसके घर से तेज दुर्गंध आई, तो पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने जब घर की तलाशी ली, तो फ्रिज से बुजुर्ग की लाश मिली. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद युवक को हिरासत में लिया है. 

Grandfather dead body kept in the fridge
  • 2/6

पुलिस के अनुसार बुजुर्ग की उम्र करीब 93 साल की थी. वह वारंगल जिले के परकल में अपने पोते निखिल के साथ किराए के मकान में रह रहा था. बताया गया है कि उसके घर से तेज दुर्गंध आ रही थी. पड़ोसियों को शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Grandfather dead body kept in the fridge
  • 3/6

मौके पर पहुंचे सर्कल इंस्पेक्टर महेंद्र रेड्डी ने घर की तलाशी ली. इस दौरान पुलिस टीम को घर में रखे फ्रिज से बुजुर्ग की लाश मिली. लाश काफी पुरानी लग रही थी, इसी वजह से उससे दुर्गंध आ रही थी. पुलिस ने तुरंत ही बुजुर्ग के पोते निखिल को हिरासत में ले लिया और लाश को पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Advertisement
Grandfather dead body kept in the fridge
  • 4/6

पुलिस हिरासत में आए निखिल ने पुलिस को बताया कि चार दिन पहले ही बीमारी की वजह से दादा की मौत हो गई थी. उसके पास अंतिम संस्कार के लिए पैसे नहीं थे, इसलिए दादा की लाश को फ्रिज में रख दिया था. हालांकि निखिल की कहानी पर पुलिस विश्वास नहीं कर पा रही है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Grandfather dead body kept in the fridge
  • 5/6

बताया गया है कि निखिल के माता-पिता की कुछ वर्ष पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी, जिसके बाद से वह अपने दादा के साथ ही रह रहा था. एक साथ माता-पिता के छोड़ के जाने से वह अवसाद में है. उसकी मा​नसिक हालत भी सही नहीं है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Grandfather dead body kept in the fridge
  • 6/6

पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है. सर्कल इंस्पेक्टर महेंद्र रेड्डी ने बताया कि बुजुर्ग की मौत संदिग्ध लग रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बुजुर्ग की मौत का स्पष्ट कारण पता चल सकेगा. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Advertisement
Advertisement