scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

फनी PHOTOS: शॉपिंग बैग के साथ ऐसे क्लिक क्यों कर रहे हैं लोग?

फनी PHOTOS: शॉपिंग बैग के साथ ऐसे क्लिक क्यों कर रहे हैं लोग?
  • 1/17
इंस्टाग्राम पर एक ट्रेंड वायरल हो गया है. लोग शॉपिंग बैग के साथ फनी अंदाज में फोटो पोस्ट कर रहे हैं.
फनी PHOTOS: शॉपिंग बैग के साथ ऐसे क्लिक क्यों कर रहे हैं लोग?
  • 2/17
यह ट्रेंड फैशन डिजाइनर, मॉडल, सिंगर और एक सफल बिजनेसवुमेन विक्टोरिया बेकहम के एक इंस्टा पोस्ट के बाद देखने में आया है.

फनी PHOTOS: शॉपिंग बैग के साथ ऐसे क्लिक क्यों कर रहे हैं लोग?
  • 3/17
इस पोस्ट में विक्टोरिया बेकहम ने अपनी उस आइकोनिक फोटो को रिशेयर किया था, जिसके साथ उन्होंने फैशन की दुनिया में अपना ब्रांड भी लॉन्च किया था .
Advertisement
फनी PHOTOS: शॉपिंग बैग के साथ ऐसे क्लिक क्यों कर रहे हैं लोग?
  • 4/17
विक्टोरिया बेकहम नाम के इस ब्रांड के 10 साल होने के अवसर पर पूर्व स्टार फुटबॉलर डेविड बेकहम की पत्नी विक्टोरिया ने यह फोटो शेयर किया था.
फनी PHOTOS: शॉपिंग बैग के साथ ऐसे क्लिक क्यों कर रहे हैं लोग?
  • 5/17
इस फोटो में विक्टोरिया एक शॉपिंग बैग से निकलते हुए दिखाई दी थीं.
फनी PHOTOS: शॉपिंग बैग के साथ ऐसे क्लिक क्यों कर रहे हैं लोग?
  • 6/17
हालांकि सोशल मीडिया के इस ऐज में विक्टोरिया बेकहम की यह फोटो कई लोगों को फनी लगी और वह अपने ही अंदाज में इस फोटो को ट्रोल करने लगे.
फनी PHOTOS: शॉपिंग बैग के साथ ऐसे क्लिक क्यों कर रहे हैं लोग?
  • 7/17
कई लोगों ने फनी अंदाज में फोटोज पोस्ट किए.
फनी PHOTOS: शॉपिंग बैग के साथ ऐसे क्लिक क्यों कर रहे हैं लोग?
  • 8/17

फोटो पोस्ट करने वालों में कई पॉपुलर इंस्टा हैंडल भी शामिल थे.
फनी PHOTOS: शॉपिंग बैग के साथ ऐसे क्लिक क्यों कर रहे हैं लोग?
  • 9/17
यही वजह है कि इस अंदाज में फोटो डालना इंस्टा पर ट्रेंड करने लगा. 
Advertisement
फनी PHOTOS: शॉपिंग बैग के साथ ऐसे क्लिक क्यों कर रहे हैं लोग?
  • 10/17
वहीं विक्टोरिया ने इसी सीरिज में एक और फोटो पोस्ट की. इसमें उन्होंने  शॉपिंग बैग को अपने सिर पर रखा हुआ था.
फनी PHOTOS: शॉपिंग बैग के साथ ऐसे क्लिक क्यों कर रहे हैं लोग?
  • 11/17
लोगों ने इस अंदाज को भी ट्रोल कर ट्रेंड में ला दिया.
फनी PHOTOS: शॉपिंग बैग के साथ ऐसे क्लिक क्यों कर रहे हैं लोग?
  • 12/17
कई लोगों दोनों फोटो का कॉम्बो बनाकर अपने जानवर के साथ भी वैसे फनी फोटो पोस्ट किए.
फनी PHOTOS: शॉपिंग बैग के साथ ऐसे क्लिक क्यों कर रहे हैं लोग?
  • 13/17
आपको बता दें कि विक्टोरिया बेकहम हमेशा चर्चा में रहती हैं. साल 1990 के पॉपुलर पॉप म्यूजिक ग्रुप का हिस्सा रहीं. बाद में इस ग्रुप से अलग होने के बाद विक्टोरिया की पहला सिंगल गाना आउट ऑफ मांइड रिलीज हुआ. यह गाना उस समय टॉप 10 सिंगल्स चार्ट पर नंबर दो पर रहा था.
फनी PHOTOS: शॉपिंग बैग के साथ ऐसे क्लिक क्यों कर रहे हैं लोग?
  • 14/17
विक्टोरिया कई रियलिटी शोज में जज के तौर पर नजर आईं. विक्टोरिया ने अमेरिकन आइडल, जर्मनीज नेक्स्ट टॉप मॉडल और प्रोजेक्ट रनवे जैसे शोज को जज किया.
फनी PHOTOS: शॉपिंग बैग के साथ ऐसे क्लिक क्यों कर रहे हैं लोग?
  • 15/17
मॉडलिंग के बाद फैशन डिजाइनर के तौर पर विक्टोरिया ने दुनिया भर में अपनी कलेक्शन को फैशन शोज में शोकेस किया.  म्यूजिक, फैशन, फिल्मों और टीवी की दुनिया में नाम कमाने के बाद विक्टोरिया ने बतौर राइटर भी नाम कमाया. विक्टोरिया ने साल 2001 में अपनी पहली किताब 'लर्निंग टू फ्लाई' रिलीज की.आपको  बता दें कि विक्टोरिया को ट्रोल करने के लिए कई लोगों ने अपने बच्चों को शॉपिंग बैग में डाल दिया.
Advertisement
फनी PHOTOS: शॉपिंग बैग के साथ ऐसे क्लिक क्यों कर रहे हैं लोग?
  • 16/17
साल 2006 में विक्टोरिया ने अपने फैशन टिप्स के ऊपर भी एक किताब रिलीज की. इस किताब का नाम है 'That Extra Half an Inch: Hair, Heels and Everything in Between'.
फनी PHOTOS: शॉपिंग बैग के साथ ऐसे क्लिक क्यों कर रहे हैं लोग?
  • 17/17
अापको बता दें कि विक्टोरिया बेकहम जाने माने फुटबॉल प्लेयर डेविड बेकहम की पत्नी हैं और उनके चार बच्चे हैं. कुछ महीने पहले उनके बीच तनाव का दावा किया गया था. हालांकि बाद खुद उन दोनों ने ऐसी खबरों को अफवाह बताया.
Advertisement
Advertisement