scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

ओडिशा: हाथियों के तांडव ने ली 4 किसानों की जान, वन विभाग जांच में जुटा

Elephant Attack.
  • 1/5

ओडिशा में दो अलग-अलग स्थानों से दुखद घटना सामने आई है जहां जंगली हाथी के हमले में चार लोगों की जान चली गई. घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी. सूचना मिलते ही वन विभाग जांच में जुट गया है. 

Elephant Attack 2.
  • 2/5

दरअसल, पहली घटना बरगढ़ जिले के पदमपुर रेंज के अंतर्गत आने वाले घिसिलोट पुलिस सीमा पर सटे हुए डुइगोती गांव की है. जहां बुधवार सुबह कुछ लोग शौच के लिए निकले थे. तभी उन पर एक जंगली हाथी ने हमला कर दिया. जिससे पहले की लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही जंगली हाथी उन पर टूट पड़ा.

Elephant Attack-3
  • 3/5

जंगली हाथी के हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद इस मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया. मरने वाले वरिष्ठ नागरिक हैं.  मृतकों की पहचान 70 वर्षीय नाथा पाली, 50 वर्षीय मल सेठ और 60 वर्षीय बिरंची कुंभार के रूप में की गई है.

Advertisement
Elephant Attack-4
  • 4/5

इसी तरह की एक अन्य घटना बलांगीर जिले के लोसिंघा वन परिक्षेत्र के तहत दरिपल्ली गांव से सामने आई. जहां एक किसान की जानवर के हमले में जान चली गई. किसान का नाम बलांगि साहू है जिनकी उम्र 55 वर्ष है. किसान सुबह के समय अपने खेतों में घूमने आया था तभी उस पर हमला हो गया. 

Elephant Attack-5
  • 5/5

घटना की खबर लगते ही स्थानीय ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और वन अधिकारियों को सूचना दी. जानकारी मिलते ही किसान के परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे. आनन फानन में परिजन किसान को अस्पताल ले जाने के लिए दौड़े लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया था.

Advertisement
Advertisement