scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

24 साल से धरने पर हैं टीचर, महंगा पड़ा खुले में अंडरवियर सुखाना

24 साल से धरने पर हैं टीचर, महंगा पड़ा खुले में अंडरवियर सुखाना
  • 1/6
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पिछले 24 सालों से भ्रष्टाचार और भू-माफियों के खिलाफ कलक्ट्रेट में धरने पर बैठे एक शिक्षक विजय सिंह का जिलाधिकारी ने धरना खत्म करा दिया है.
24 साल से धरने पर हैं टीचर, महंगा पड़ा खुले में अंडरवियर सुखाना
  • 2/6
दरअसल, भ्रष्टाचार के खिलाफ सबसे लंबा धरना देने पर विजय सिंह का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्डस, लिम्का बुक में दर्ज है. वे यह धरना 26 फरवरी 1996 से दे रहे हैं. उनको ऐसे करते हुए करीब 24 साल हो चुके हैं.
24 साल से धरने पर हैं टीचर, महंगा पड़ा खुले में अंडरवियर सुखाना
  • 3/6
बुधवार को मुजफ्फरनगर की जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी ने विजय सिंह को अपने ऑफिस में बुलाया और धरना खत्म कर कलक्ट्रेट खाली करने को कहा. इसके बाद जिलाधिकारी ने पुलिस और पीएसी की मदद से विजय सिंह का सारा सामान कचहरी से बाहर करा दिया.
Advertisement
24 साल से धरने पर हैं टीचर, महंगा पड़ा खुले में अंडरवियर सुखाना
  • 4/6
इसके बाद विजय सिंह जब जिलाधिकारी के ऑफिस में फिर पहुंचे तो उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया. विजय सिंह वहां से हाथ जोड़कर लौट आए और अपना धरना शिवचौक पर डाकखाने के पास फिर से शुरू कर दिया.
24 साल से धरने पर हैं टीचर, महंगा पड़ा खुले में अंडरवियर सुखाना
  • 5/6
आश्चर्य की बात ये है कि विजय सिंह के धरने के खिलाफ एक नई बात सामने आई है. विजय सिंह के खिलाफ संजय कुमार नामक व्यक्ति ने कलक्ट्रेट में अपने धरनास्थल के बाहर अंडरवियर सुखाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. उनके खिलाफ थाना सिविल लाइन में धारा 509 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
24 साल से धरने पर हैं टीचर, महंगा पड़ा खुले में अंडरवियर सुखाना
  • 6/6
इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं विजय सिंह का कहना है कि मैं हटने वाला नही हूं, संघर्ष करता रहूंगा. उन्होंने यह भी कहा कि अंडरवियर मेरा नहीं था, मेरे पास रह रहे एक बेसहारा का था.
Advertisement
Advertisement