scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

मॉडल के कपड़ों को देख केबिन क्रू सदस्य ने दे दी जैकेट, एयरलाइन्स ने मांगी माफी

इजाबेल
  • 1/5

इंस्टाग्राम और ओनली फैंस मॉडल इजाबेल के साथ जेटस्टार फ्लाइट में चौंकाने वाली घटना हुई है. इस फ्लाइट में ब्लैक क्रॉप टॉप और ब्लू जींस में बैठी इजाबेल को फ्लाइट के एक क्रू मेंबर ने कहा कि उनकी आउटफिट प्लेन में बैठने लायक नहीं है और जब इजाबेल के पास जैकेट नहीं मिला तो खुद अपने क्रू के सदस्यों के साथ बात कर उनके लिए एक जैकेट की व्यवस्था करा दी. इस घटना के बाद मॉडल काफी शॉक में हैं.
 

इजाबेल
  • 2/5

इसाबेल ने बताया कि उनके साथ ये घटना तब हुई जब वे गोल्ड कोस्ट से मेलबर्न के लिए फ्लाइट ले रही थीं. उन्होंने 9न्यूज के साथ बातचीत में कहा कि 'प्लेन की एक फ्लाइट अटेंडेंट ने मेरी टिकट को देखा और फिर मुझसे पूछा कि क्या मेरे पास कोई जंपर या जैकेट है जो मैं पहन सकती हूं? मुझे लगा कि ये इसलिए पूछ रही है कि कहीं मुझे सर्दी ना हो जाए क्योंकि शायद मेलबर्न में अभी ठंड हो सकती है.'

इजाबेल
  • 3/5

इजाबेल ने आगे कहा कि 'उस महिला ने इसके बाद मुझे कहा कि आपने जो पहना हुआ है, उसके साथ आप यात्रा नहीं कर सकती हैं. आप बिकिनी पहनकर यात्रा नहीं कर सकती है और मैंने उसे ये भी कहा कि ये बिकिनी नहीं है बल्कि एक टॉप है. इसके बाद इस फ्लाइट अटेंडेंट ने अपने क्रू को बुलाया और उनसे जैकेट के बारे में पूछने लगी.' (फोटो साभार: इंस्टाग्राम)

Advertisement
इजाबेल
  • 4/5

इजाबेल इस फ्लाइट में अपने पति के साथ ट्रैवल कर रही थीं. उन्होंने आगे कहा कि 'इसके बाद ये फ्लाइट अटेंडेंट आई और उन्हें एक जैकेट पहनने के लिए दे दी. इजाबेल ने कहा कि मुझे इतनी ज्यादा शर्मिंदगी हो रही थी क्योंकि सभी लोग मुझे देख रहे थे. हालांकि मैंने ये जैकेट पहनने का फैसला किया था क्योंकि मुझे डर था कि कहीं क्रू मुझे फ्लाइट से ना निकाल दें.' (फोटो साभार: इंस्टाग्राम)

इजाबेल
  • 5/5

इजाबेल ने ये भी कहा कि उन्होंने फ्लाइट पकड़ने से पहले जेटस्टार के 8 स्टाफ सदस्यों से बात की थी और उनमें से किसी ने भी उनके कपड़ों को लेकर कुछ नहीं कहा था. उन्होंने कहा कि 'मैं अपने इस अनुभव से हैरान रह गई हूं. मुझे क्या पहनना है इसके लिए मुझे दूसरों की राय पर निर्भर नहीं होना चाहिए. ये साल 1921 नहीं बल्कि साल 2021 है.' हालांकि जेटस्टार ने इस घटना के बाद मॉडल से माफी मांग ली है और इस मामले में कहा है कि फ्लाइट अटेंडेंट को एयरलाइन्स की पॉलिसी को लेकर कुछ गलतफहमी थी. (फोटो साभार: इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement