scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

गुड लुक्स के चलते मिलती हैं मॉडल बनने की सलाह, पर बस ड्राइवर बन कर खुश हैं ये महिला

जोडी फॉक्स
  • 1/5

इंग्लैंड में रहने वाली एक 24 साल की महिला एक प्रोफेशनल बस ड्राइवर हैं लेकिन अपने गुड लुक्स के चलते वे टिकटॉक पर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. जोडी फॉक्स नाम की इस महिला का कहना है कि बस चलाना उनका सपना रहा है और जब से उन्होंने अपने टिकटॉक पर अपनी बस लाइफ को शेयर किया है, उनके फॉलोअर्स की तादाद काफी बढ़ गई है.

जोडी फॉक्स
  • 2/5

एसेक्स में रहने वाली जोडी ने कहा कि उन्हें लोगों से काफी तारीफें मिलती हैं. उन्होंने कहा कि मुझे ज्यादातर लोगों से एक ही तरह के रिएक्शन्स मिलते हैं. वे ज्यादातर कहते हैं कि मैं बेहद खूबसूरत हूं या फिर उन्होंने अपनी लाइफ में इतनी खूबसूरत बस ड्राइवर नहीं देखी है. इसके अलावा उन्हें कई महिलाओं से भी पॉजिटिव कमेंट्स मिलते हैं.

जोडी फॉक्स
  • 3/5


जोडी ने कहा कि जब मैंने जॉब छोड़ी थी तभी मुझे एहसास हुआ था कि मैं हमेशा से ही बस ड्राइव करने में काफी दिलचस्पी रखती हूं. मैं हमेशा ड्राइवर के पास वाली सीट पर बैठती थी और मुझे ड्राइव करना भी बहुत अच्छा लगता था. बस चलाना मेरे लिए एक ड्रीम की तरह ही है. हालांकि मुझे बस ड्राइवर बनने के लिए काफी टेस्ट देने पड़े थे. ये इतना आसान नहीं है जितना लोगों को लगता है. 

Advertisement
जोडी फॉक्स
  • 4/5


जोडी ने 21 साल की उम्र में बस के पिछले हिस्से पर विज्ञापन को देखा था और इसके बाद उन्होंने इस विज्ञापन के लिए अप्लाई किया था. वे अपने करियर के सहारे बस ड्राइवर की स्टीरियोटिपिकल बनी-बनाई इमेज को तोड़ना चाहती है. जोडी ने कहा कि मुझे अपनी जॉब पर बहुत ज्यादा लड़कियां नहीं मिलती हैं और मैंने गैराज में काफी कम दोस्त बनाए हैं. आमतौर पर मैं अपना ड्यूटी कार्ड लेती हूं और फिर अपनी शिफ्ट के लिए निकल जाती हूं.

जोडी फॉक्स
  • 5/5


जोडी ने कहा कि मैंने इससे पहले भी कुछ वीडियो पोस्ट किए हैं लेकिन उस दौरान मैं अपनी वर्क यूनिफॉर्म में नहीं थी लेकिन जब लोगों को पता चला कि मैं एक बस ड्राइवर हूं तब मेरी फॉलोइंग में काफी इजाफा देखने को मिला. मुझे अपनी जॉब पसंद है और मैं उम्मीद करती हूं कि मैं बस  ड्राइवर के तौर पर ही चालीस सालों बाद रिटायर हो पाऊंगी. (सभी फोटो क्रेडिट: jodieleighthebusdriver इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement