scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

गांजा पीकर गर्लफ्रेंड को मार डाला, बोला- उस पर जिन्न ने कब्जा कर लिया था

man called gf jin
  • 1/8

दुबई कोर्ट ने एक शख्स को उम्रकैद की सजा सुनाई है. इस शख्स का दावा है कि उसकी गर्लफ्रेंड पर जिन्न ने कब्जा कर लिया था और वो उसे ठीक करने की कोशिश कर रहा था. इस शख्स पर आरोप है कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड को बाथटब में डुबो कर मार डाला और इस मर्डर को सुसाइड साबित करने की कोशिश की. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

man called gf jin
  • 2/8

इस शख्स ने अपने दोस्तों को ये भी बताया हुआ था कि उसकी गर्लफ्रेंड पर जिन्न का कब्जा था और इसी के चलते वो उसका इलाज भी कर रहा था. जांच में सामने आया कि वो काफी लंबे समय से अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप में था. इस शख्स के कई अफेयर्स थे जिसके चलते इस कपल में काफी बहस भी होती थी.(प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

man called gf jin
  • 3/8

अपनी गर्लफ्रेंड को मारने से कुछ समय पहले यानी 26 मार्च को इस व्यक्ति ने अपनी गर्लफ्रेंड की एक दोस्त से भी बात की थी. इस व्यक्ति ने कहा था कि 'मैं अपनी गर्लफ्रेंड को जिन्न से मुक्ति दिलाना चाहता हूं और मैं चाहता हूं कि तुम मेरी मदद करो. अगर तुम उसे इस बात के लिए मना लेती हो तो मैं उसका इलाज कर सकता हूं.' (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

Advertisement
man called gf jin
  • 4/8

वारदात के दिन इस व्यक्ति ने गांजा पीया था और फिर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मारपीट की थी जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई थी. इसके बाद उसने अपनी गर्लफ्रेंड को बाथटब में डुबोया था और करीब पांच घंटों तक उसे ऐसे ही छोड़ दिया था. इसके बाद उसने अपनी गर्लफ्रेंड को बाहर निकाला और एंबुलेस को बुलाया.
(प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

man called gf jin
  • 5/8

वही इस मामले में कपल की पड़ोसी ने कहा कि 'इस घटना के दिन मुझे झगड़े की आवाज आ रही थी और ऐसी आवाज भी आई मानो कोई चीज जमीन पर गिरी हो. वो शख्स अरेबिक भाषा में बोल रहा था और ये महिला लगातार उससे कह रही थी कि उसे ना मारा जाए. मैंने इसके बाद घबराकर पुलिस को फोन लगा दिया था.' 
(प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

man called gf jin
  • 6/8

इसके बाद दुबई पुलिस मौके पर पहुंची. आरोपी ने पुलिस को कहा कि उसकी गर्लफ्रेंड ने खुदकुशी की है. ये शख्स वहां पुलिस और एंबुलेंस को देखकर काफी असहज भी था और ड्रग्स के प्रभाव और बैचेनी के चलते बेहोश हो गया था. पुलिस ने होश में आने के बाद इस शख्स से पूछताछ शुरू की थी.(प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

man called gf jin
  • 7/8

इस शख्स ने पुलिस के साथ पूछताछ में कहा कि वो करीब तीन साल से रिलेशनशिप में था. उसने ये भी कहा कि उसकी गर्लफ्रेंड थोड़ा अजीबोगरीब तरीके से बिहेव करती थी जिसके बाद उसे लगने लगा था कि उस पर जिन्न का प्रभाव है. यही कारण है कि वो अपनी गर्लफ्रेंड को जिन्न से मुक्ति दिलाने के लिए कुछ धार्मिक क्रियाएं किया करता था. 
(प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

man called gf jin
  • 8/8

इस शख्स ने कहा कि उसने जिन्न से छुटकारा पाने की ये क्रियाएं इंटरनेट पर वीडियो देखकर सीखी थीं. पुलिस इस शख्स के खुलासे के बाद उसे एक विशेष मनोरोग पैनल के पास ले गई थी. इस मुलाकात के बाद ये पैनल ने ये साफ कर दिया कि ये शख्स किसी भी मानसिक रोग से पीड़ित नहीं है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

Advertisement
Advertisement