Film Pushpa New Song Release: साउथ सुपरस्टार Allu Arjun की फिल्म Pushpa का गाना Jaago Jaago Bakre रिलीज हो चुका है. '...जागो जागो बकरे, शेर आया तो कर देगा टुकड़े' गाने के बोल हैं. गाने के Lyrics Raqueeb Alam ने लिखे हैं. गाने के हिंदी वर्जन को Vishal Dadhlani ने गाया है. गाने में अभिनेता Allu Arjun खूंखार अंदाज में दिख रहे हैं. यूट्यूब पर रिलीज होते ही यह गाना दर्शकों के बीच खूब धूम मचा रहा है. खबर लिखे जाने तक 11 लाख से ज्यादा लोग यूट्यूब पर इस गाने देख चुके हैं. फिल्म Pushpa में Allu Arjun के अपोजिट Rashmika Mandanna नजर आएंगी.