भूमि पेडनेकर और राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म 'बधाई दो' को लेकर काफी बज बना हुआ है. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में आप देखेंगे कि भूमि उर्फ सुमी शादी करने के लिए तैयार नहीं होती हैं, लेकिन किसी न किसी तरह से राजकुमार उर्फ शारदुल उन्हें मना ही लेते हैं. फिल्म के जरिए पहली बार भूमि और राजकुमार की जोड़ी दिखने वाली है. फिल्म में कई पंच ऐसे हैं जो आपको हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देंगे. हर्षवर्धन कुलकर्णी द्वारा निर्देशित फिल्म, सिनेमाघरों में 11 फरवरी को रिलीज होगी.