हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश की वजह से तबाही मची हुई है. बादल फटने और भारी बारिश की वजह से कई लोगों की जान भी चली गई है. अगर आप भी हिल स्टेशन पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस वक्त अपना प्लान कैंसिल करने में ही भलाई है. क्योंकि आपकी यात्रा जोखिम भरी हो सकती है. ऐसे में आप ऐसी जगह पर जाने का प्लान बना सकते हैं जहां बारिश का असर कम हो और आपकी छुट्टियां भी सुरक्षित बीतें.
बारिश के मौसम में घूमने के लिए उदयपुर बेहतर ऑप्शन हो सकता है. यहां की झीलें बारिश के मौसम में और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाती हैं. ये शहर अपनी हरियाली और शानदार महलों के लिए प्रसिद्ध है. ये देश ही नहीं विदेशी टूरिस्टों का भी पसंदीदा डेस्टिनेशन है.
यह भी पढ़ें: 6 हजार में केदारनाथ धाम में दर्शन, जानिए यात्रा का पूरा बजट प्लान
अगर आप ट्रेन से इस शहर जाना चाहते हैं, तो उदयपुर रेलवे स्टेशन देश के करीब सभी प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है. अगर आप दिल्ली से उदयपुर जा रहे हैं, तो स्लिपर का किराया 400 रुपये में मिलेगा. आप अपनी जरूरत के हिसाब अलग-अलग श्रेणी के टिकट बुक करा सकते हैं. वहीं अगर बस से जाना हो तो यहां बस की कनेक्टिविटी भी काफी बेहतर है. अगर आपके शहर से यहां के लिए डायरेक्ट बस हैं तो आप बस से भी आ सकते हैं. वहीं अगर प्राइवेट कार से आना हो तो यहां आना आपके लिए बेहतरीन रोड ट्रिप भी हो सकता है.
उदयपुर रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर की दूरी पर कई बजट होटल मिल जाएंगे. यहां नॉन एसी रूम 700 रुपये में और अच्छे एसी रूम में 800 से 1500 के रेट में मिल जाएंगे. अगर आप कम बजट में घूमना चाहते हैं, तो यहां का लोकल ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल कर सकते हैं, ऑटो वाले 700 से 800 रुपये में दिनभर की सैर कराते हैं. वहीं अगर आप टैक्सी से घूमना चाहते हैं, तो 1500 रुपये से 2 हजार तक का चार्ज लगेगा. अगर आप स्कूटी या बाइक से घूमना चाहते हैं तो वो भी किराये पर मिल जाएगी. स्कूटी के लिए आपको 300 रुपये देने होंगे तो वहीं बाइक के लिए 500 रुपये का चार्ज लगता है.
सिटी पैलेस में घूमने के लिए आपको 30 रुपये में टिकट मिल जाएगा. सिर्फ 30 रुपये में आप इस भव्य महल का दीदार कर सकते हैं. ये पैलेस इस शहर की शान माना जाता है. पिचोला लेक के किनारे बसे इस महल को देखने के बाद आप बोटिंग का भी मजा ले सकते हैं. झील से पहाड़ों के नजारें बेहतरीन लगते हैं.
यहां का एंट्री टिकट 55 रुपये है, यहां आपको राजा-महाराजाओं की विरासत को देखने का मौका मिलता है. शाम को यहां एक खास कार्यक्रम होता है. जो आप 100 रुपये देकर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: भारत से करीब 14 हजार किलोमीटर दूर बसा एक देश, जहां 180 सालों से रह रहे हैं भारतीय, लोग मनाते हैं दिवाली..
सज्जन गढ़ किला पहाड़ी पर बना हुआ है. यहां के लिए आपको 155 रुपये का एंट्री टिकट लेना होगा, इस किले को मॉनसून फोर्ट भी कहते हैं. यहां से शहर का शानदार नजारा दिखता है. इस किले को उदयपुर का मुकुट मणि भी कहा जाता है.
जगदीश मंदिर उदयपुर में स्थिति एक विशाल मंदिर है, जिसका निर्माण 1651 में किया गया था.
यह भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रा के लिए इस साल नहीं मिलेगी हेलिकॉप्टर सेवा, जानें वजह