scorecardresearch
 

भारत से करीब 14 हजार किलोमीटर दूर बसा एक देश, जहां 180 सालों से रह रहे हैं भारतीय, लोग मनाते हैं दिवाली..

अपने खूबसूरत तटों और सांस्कृितिक विरासत के लिए प्रसिद्ध इस देश में जाकर लगता ही नहीं है कि ये कोई दूसरा देश हैं, क्योंकि यहां भारतीय और उनके त्योहार उनकी परंपराएं आपको मिल जाएंगीं. यहां धूमधाम से दिवाली मनाई जाती है और गणेश चतुर्थी भी.

Advertisement
X
त्रिनिदाद और टोबैगो कैसे जाएं
त्रिनिदाद और टोबैगो कैसे जाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो की यात्रा पर जा रहे हैं. भारत और त्रिनिदाद का रिश्ता करीब 180 साल पुराना है. पीएम मोदी यहां की पीएम कमला प्रसाद बिसेसर से मुलाकात करेंगे, जिनका भारत से गहरा नाता है. अपने खूबसूरत तटों और सांस्कृितिक विरासत के लिए प्रसिद्ध इस देश में जाकर लगता ही नहीं है कि ये कोई दूसरा देश हैं, क्योंकि यहां भारतीय और उनकी परंपराएं आपको मिल जाएंगीं. यहां धूमधाम से दिवाली भी मनाई जाती है और गणेश चतुर्थी भी. 

भारत से क्या कनेक्शन? 

त्रिनिदाद और टोबैगो की करीब 37 फीसदी आबादी भारतीय मूल के लोगों की है. इस देश की आबादी में एक चौथाई लोग हिंदू हैं. यहां दिवाली के मौके पर तेल के दिए जलाते हैं, भारत की परंपरा की झलक यहां देखने को मिलती है. इनकी जड़ें उत्तर भारत के भोजपुरी और अवध क्षेत्रों से जुड़ी हुई हैं. 1845 से 1917 के बीच मजदूरी के लिए यहां आए लोगों ने इसे अपना घर बना लिया. इसके बाद भारतीय और दक्षिण एशियाई समुदाय के लोग यहां डॉक्टर, इंजिनियर और कारोबारी के रुप में बस गए. 

यह भी पढ़ें: हिमालय की गोद में बसा दार्जलिंग, टाइगर हिल से टॉय ट्रेन तक... रोमांचक सफर

सेंट्रल त्रिनिदाद में भारतीयों की संख्या सबसे ज्यादा है, ये देश भारतीय विरासत और परंपरा को आज भी जोड़े हुए है. इस देश की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से गैस और ऑयल पर आधारित है. यहां के खूबसूरत बीच दुनिया भर के टूरिस्टों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. भारतीय नागरिक 90 दिनों के लिए बिना वीजा के यहां जा सकते हैं. इसलिए भारतीयों का ये फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन भी है.  

Advertisement

Trinidad and Tobago की राजधानी पोर्ट ऑफ स्पेन है. दक्षिण अमेरिका से करीब होने के बावजूद इसे कैरिबियन का ही हिस्सा माना जाता है. ये दो बड़े और कई छोटे-छोटे आइलैंड से बना देश है. त्रिनिदाद और टोबैगो को 1962 में आजादी मिली थी और 1976 में ये गणराज्य बन गया.

यह भी पढ़ें: 3 जुलाई से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

त्रिनिदाद और टोबैगो की क्या है खासियत?

पहाड़, बीच, जंगल और चारों तरफ हरियाली ही हरियाली.  इस देश को Republic of Trinidad and Tobago कहा जाता है. ये 5128 स्क्वॉयर वर्ग किलोमीटर में बसा है. यहां की आबादी सिर्फ 15 लाख के करीब है. आबादी का ज्यादातर हिस्सा त्रिनिदाद में बसा है. यहां के लोग दुनिया के सबसे खुशहाल माने जाते हैं.  

त्रिनिदाद और टोबैगो की यात्रा पर जा रहे हैं पीएम

त्रिनिदाद और टोबैगो में कहां घूमें?

पिजन पॉइंट
क्वींस पार्क सवाना
एम्परर वैली चिड़ियाघर
फोर्ट जॉर्ज
नायलॉन पूल

यह भी पढ़ें: 6 हजार में केदारनाथ धाम में दर्शन, जानिए यात्रा का पूरा बजट प्लान

कैसे जाएं त्रिनिदाद और टोबैगो ?

त्रिनिदाद जाने के लिए आपको पियार्को एयरपोर्ट पर जाना होगा. देश के करीब सभी बड़े शहरों से वहां के लिए फ्लाइट जाती है. यहां जाने के लिए दिल्ली से एक तरफ का किराया करीब 60 हजार रुपये पड़ेगा. वहीं शहर में घूमने के लिए आपको पब्लिक ट्रांसपोर्ट अच्छे मिल जाएंगे. अगर आप बस की सर्विस लेंगे तो आपको सस्ता पड़ेगा, क्योंकि प्राइवेट टैक्सी के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Jagannath Rath Yatra 2025: आज बलभद्र और सुभद्रा संग भ्रमण पर निकलेंगे भगवान जगन्नाथ, देखें पूरा कार्यक्रम

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement