अमरनाथ यात्रा आज से शुरू हो गई है. यह 20 साल में पहली बार है जब अमरनाथ यात्रा में हेलिकॉप्टर सेवा उपलब्ध नहीं होगी. यात्रा मार्ग पर मौसम में लगातार बदलाव हो रहे हैं. पिछले कई दिनों से पहाड़ी इलाकों में बादल फटने और बाढ़ जैसी स्थिति बन रही है. इन स्थितियों को देखते हुए एनडीआरएफ के साथ-साथ एसडीआरएफ और सेना की रेस्क्यू टीमें अमरनाथ यात्रा मार्ग पर जगह-जगह तैनात की गई हैं.