scorecardresearch
 
Advertisement

वीआर चौधरी

वीआर चौधरी

वीआर चौधरी

Air Chief Marshal

एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी (VR Chaudhary), PVSM, AVSM, VM, ADC, भारतीय वायु सेना के 27वें प्रमुख रहे और 30 सितंबर 2021 को पद ग्रहण कर 30 सितंबर 2024 तक अपनी सेवाएं दीं. इससे पहले वह वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ (1 जुलाई 2021–30 सितंबर 2021) और वेस्टर्न एयर कमांड के एयर ऑफिसर कमांडिंग‑इन‑चीफ़ भी रह चुके हैं.

उनका  जन्म 4 सितंबर 1962 को नांदेड़ में हुआ था. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नांदेड़ से की. बाद में पुणे आए और फिर NDA (61वीं कोर्स), एयर फोर्स एकेडमी (डुंदिगल) और DSSC वेलिंग्टन से शिक्षा प्रप्त की. 

वीआर चौधरी की शादी नीता से हुई है और उनके दो बेटे हैं.

और पढ़ें

वीआर चौधरी न्यूज़

Advertisement
Advertisement