scorecardresearch
 
Advertisement

विश्वजीत राणे

विश्वजीत राणे

विश्वजीत राणे

विश्वजीत राणे, राजनेता

विश्वजीत प्रतापसिंह राणे (Vishwajit Pratapsingh Rane) एक भारतीय राजनीतिज्ञ और मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant, CM of Goa) के नेतृत्व वाली गोवा सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. वह प्रतापसिंह रावजी राणे (Former CM Goa, Pratapsingh Raoji Rane) के पुत्र हैं जो गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और गोवा विधान सभा में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के एक मौजूदा विधायक हैं. विश्वजीत राणे जून 2007 से मार्च 2012 तक दिगंबर कामत (Digambar Kamat) के नेतृत्व में गोवा सरकार में स्वास्थ्य, कृषि और शिल्पकार प्रशिक्षण मंत्री थे. राणे ने वालपोई निर्वाचन क्षेत्र के विधायक और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से भी इस्तीफा दे दिया. 2017 बाद में वह 7 अप्रैल 2017 को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए और 12 अप्रैल 2017 को मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) के नेतृत्व वाले कैबिनेट में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. उन्हें 18 अप्रैल 2017 को स्वास्थ्य विभाग आवंटित किया गया था (Vishwajit Rane Political Career).

विश्वजीत राणे का जन्म 23 मार्च 1973 मुंबई में हुआ था (Vishwajit Rane Date of Birth). उनके पिता राजनेता प्रतापसिंह रावजी राणे और मां विजयदेवी राणे है (Vishwajit Rane Parents). उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पणजी पीपुल्स हाई स्कूल (People's High School Panaji) से की. विश्वजीत ने गोवा विश्वविद्यालय (Goa University) से वाणिज्य स्नातक की डिग्री प्राप्त की और मणिपाल के टी.ए. पाई प्रबंधन संस्थान से प्रबंधन अध्ययन (T. A. Pai Management Institute, Manipal.) में स्नातकोत्तर डिप्लोमा हासिल किया (Vishwajit Rane Education). उन्होंने बैडमिंटन में गोवा राज्य का प्रतिनिधित्व भी किया था. विश्वजीत की शादी डॉ. दिव्या से हुई है (Vishwajit Rane Wife). 

विश्वजीत राणे ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य के रूप में की (Vishwajit Rane, Former Member of Congress) और सत्तारी युवा मोर्चा नाम से अपने संगठन के मंच का भी इस्तेमाल किया था. 2016 में, संगठन ने एक राजनीतिक दल के रूप में पंजीकृत होने के लिए भारत के चुनाव आयोग को एक आवेदन प्रस्तुत किया. लेकिन विश्वजीत ने कहा कि इसमें उनकी कोई भूमिका नहीं है. विश्वजीत राणे ने सत्तारी युवा मोर्चा की स्थापना की और इसके अध्यक्ष के रूप में कार्य किया (Sattari Yuva Morcha).

और पढ़ें
Follow विश्वजीत राणे on:

विश्वजीत राणे न्यूज़

Advertisement
Advertisement