scorecardresearch
 
Advertisement

त्रपित बंसल

त्रपित बंसल

त्रपित बंसल

त्रपित बंसल (Trapit Bansal) एक AI रिसर्चर हैं. उनकी विशेषज्ञता मैथमेटिक्स, स्टैटिस्टिक्स और कंप्यूटर साइंस में है. उन्होंने IIT कानपुर से मैथमेटिक्स और स्टैटिस्टिक्स में बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की है. उनके रिसर्च एरियाज में नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (NLP), डीप लर्निंग और मेटा-लर्निंग शामिल हैं. Google ने त्रपित बंसल को 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर का पैकेज देकर हायर किया.

दरअसल Meta CEO और Facebook के फाउंडर Mark Zuckerberg ने Google, ChatGPT मेकर OpenAI को बड़ी चुनौती देने के लिए Superintelligence Labs की घोषणा की है. अब इस लैब्स के लिए बड़े लेवल पर हायरिंग भी की है. पहले उन्होंने त्रपित को और फिर Apple में काम कर चुके Ruoming Pang को शामिल किया है. 

और पढ़ें

त्रपित बंसल न्यूज़

Advertisement
Advertisement