scorecardresearch
 
Advertisement

शिगेरु इशिबा

शिगेरु इशिबा

शिगेरु इशिबा

शिगेरु इशिबा (Shigeru Ishiba) जापानी के प्रधानमंत्री बने हैं. वे जापान की सत्ताधारी पार्टी, लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP), के नेता भी हैं. उन्होंने कई मंत्रिस्तरीय पदों पर कार्य किया है, जिसमें रक्षा मंत्री, कृषि, वानिकी एवं मत्स्य पालन मंत्री, और क्षेत्रीय पुनरुत्थान (Regional Revitalization) जैसे महत्वपूर्ण अधिकारी शामिल हैं.

इशिबा का जन्म 4 फरवरी 1957 को टोक्यो (चियोडा वार्ड) में हुआ था और उनका परिवार बाद में टोटोरी प्रान्त में स्थानांतरित हो गया, जहां उनके पिता जीरो ईशिबा ने राज्यपाल के रूप में कार्य किया.

उन्होंने टोटोरी में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा प्राप्त की और बाद में टोक्यो चले गए जहां उन्होंने केइओ विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक की डिग्री प्राप्त की. 1979 में स्नातक होने के बाद, उन्होंने मित्सुई बैंक (अब Sumitomo Mitsui Banking Corporation) में बैंकिंग करियर शुरू किया.

उनका राजनीतिक मार्गदर्शन पूर्व प्रधानमंत्री तकनेकाकूई तानाका द्वारा किया गया, जिन्होंने उन्हें राजनीति में जाने के लिए प्रेरित किया.

1986 में इशिबा को संसद में निर्वाचित किया गया और उसके बाद कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया, जिनमें रक्षा मंत्री (Minister of Defense), कृषि, वानिकी और मत्स्य पालन मंत्री, क्षेत्रीय पुनरुत्थान एवं जनसंख्या नीतियों के मंत्री प्रमुख है. 
उन्हें LDP के नीति अनुसंधान परिषद (Policy Research Council) में अध्यक्ष और पार्टी सचिव-जनरल (Secretary-General) के रूप में भी चुना गया.

इशिबा ने LDP के अध्यक्ष पद के लिए कई बार (2008, 2012, 2018, 2020) प्रयास किया और अंत में पांचवीं कोशिश में, सितंबर 2024 में जीत हासिल की और जापान के 102वें प्रधानमंत्री बने.

इशिबा को “मिलिट्री ओटाकू” कहा जाता है, उन्हें प्लास्टिक मॉडल, ट्रेन, और रेमन का विशेष शौक है.

और पढ़ें

शिगेरु इशिबा न्यूज़

Advertisement
Advertisement