scorecardresearch
 
Advertisement

संगीता बिजलानी

संगीता बिजलानी

संगीता बिजलानी

संगीता बिजलानी

संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani, Former Actress) एक भारतीय पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री है. वह 1980 में मिस इंडिया यूनिवर्स विजेता भी रह चुकी हैं (Sangeeta Bijlani, Miss India Universe). उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 1988 में फिल्म 'कातिल' के साथ की थी. लेकिन 1989 की फिल्म त्रिदेव (Tridev) से उनको पहचान मिली (Sangeeta Bijlani, Debut).

बिजलानी ने 16 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी. उन्होंने निरमा और पॉन्ड्स साबुन के विज्ञापनों सहित कई विज्ञापनों में काम किया (Sangeeta Bijlani, Advertisement). उन्होंने दक्षिण कोरिया के सियोल में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया, जहां उन्होंने अपनी मां पूनम बिजलानी द्वारा डिजाइन किए गए सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय पोशाक का पुरस्कार जीता.

उनकी फिल्मों में त्रिदेव, हथियार, जुर्म, योद्धा, युगंधर, इज्जत और लक्ष्मण रेखा शामिल है (Sangeeta Bijlani, movies). उन्होंने विष्णु वर्धन के साथ हिंदी और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है. उन्हें विनोद खन्ना के साथ जुर्म के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री श्रेणी के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार नामांकित किया गया था. उन्होंने महेश भट्ट, मुकुल आनंद, जे.पी. दत्ता, राहुल रवैल और एन. चंद्रा के साथ भी काम किया है (Sangeeta Bijlani Career).

बिजलानी का जन्म 9 जुलाई 1960 को मुंबई में हुआ था (Sangeeta Bijlani Age). वह एक सिंधी हिंदू परिवार से ताल्लुक रखती हैं.

बिजलानी और सलमान खान ने 1986 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया. उनका रिश्ता 10 साल तक चला (Sangeeta Bijlani Relation with Salman Khan).

14 नवंबर 1996 को बिजलानी ने क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन (cricketer Mohammed Azharuddin) से मुंबई में शादी की (Sangeeta Bijlani Husband). 2010 में दोनों का तलाक हो गया (Sangeeta Bijlani Divorce). 

और पढ़ें
Follow संगीता बिजलानी on:

संगीता बिजलानी न्यूज़

Advertisement
Advertisement