'सलामत रहें मालिक', सलमान के 60वें बर्थडे पर इमोशनल हुए शेरा, EX संगीता ने स्वैग से ली एंट्री

27 DEC 2025

Photo: Instagram @beingshera

बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान आज (27 दिसंबर) को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. सलमान 60 साल के हो गए हैं. सलमान के बर्थडे को उनके फैंस भी हमेशा त्योहार की तरह मनाते हैं. 

60 साल के हुए सलमान खान

Photo: Yogen Shah

बॉलीवुड सितारों से लेकर फैंस तक, हर कोई दबंग खान को उनके 60वें जन्मदिन पर बधाई दे रहा है.

Photo: Yogen Shah

सलमान खान के बर्थडे पर उनके बॉडीगार्ड शेरा ने एक्टर संग एक खास तस्वीर शेयर की है. तस्वीर के साथ शेरा ने सलमान के लिए एक इमोशनल पोस्ट भी लिखी है. 

Photo: Instagram @beingshera

शेरा ने लिखा- मेरे मालिक को 60वें जन्मदिन की बधाई. मैंने आपके साथ अनगिनत उतार-चढ़ाव देखे हैं. मगर एक चीज जो कभी नहीं बदली...वो है हर चुनौती का स्टाइल, स्ट्रेंथ और साइलेंस के साथ सामना करने का आपका नजरिया. 

Photo: Instagram @beingshera

'इसलिए आप सिर्फ एक स्टार नहीं हैं…आप सबसे बड़े सुपरस्टार हैं. आपकी वजह से मुझे इतना प्यार और सम्मान मिला है और एक पहचान भी जिस पर मुझे सच में गर्व है. '

Photo: Yogen Shah

'ईश्वर आपको हमेशा खुशी, सक्सेस और अच्छी हेल्थ दे. आप सलामत रहें मालिक.' सलमान के लिए शेरा की लविंग पोस्ट फैंस का दिल जीत रही है. उनकी पोस्ट ने फैंस को इमोशनल कर दिया है.

Photo: Yogen Shah

बता दें कि सलमान खान ने अपने फार्महाउस में बर्थडे का जश्न मनाया. उनकी पार्टी में कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. 

Photo: Yogen Shah

सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी भी पार्टी का अहम हिस्सा रहीं. उन्होंने स्वैग से पार्टी में एंट्री ली. 

Photo: Yogen Shah

गोल्डन शिमरी जैकेट और ब्लैक टी-शर्ट में संगीता गॉर्जियस लगीं. ग्लोइंग मेकअप में उनका लुक देखते ही बनता है. 

Photo: Yogen Shah