scorecardresearch
 
Advertisement

ऋषि सिंह

ऋषि सिंह

ऋषि सिंह

ऋषि सिंह (Rishi Singh) एक गायक हैं जिन्होंने इंडियन आइडल सीजन 13 प्रतियोगिता जीता है. अयोध्या के रहने वाले ऋषि सिंह ने सिंगिंग रियलिटी शो की ट्रॉफी के साथ ही, 25 लाख प्राइज मनी और एक ब्रैंड न्यू चमचमाती मारुति ब्रिजा (Brezza) भी अपने नाम कर लिया (Rishi Singh winner Indian Idol Season 13).

ऋषि ने इंडियन आइडल के इस सीजन के 7 महीने की जर्नी में बड़ी-बड़ी हस्तियों को अपना दीवाना बनाया. वे टॉप-6 में पहुंचे, बाकी कंटेस्टेंट्स को पछाड़ते हुए विनर बने.

ऋषि सिंह, एक भारतीय पार्श्व गायक और मनोरंजनकर्ता थे. 2003 में, उनका जन्म अयोध्या, उत्तर प्रदेश में हुआ था (Rishi Singh born). वहां अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के साथ-साथ उन्होंने अयोध्या लखनऊ रोड पर कैम्ब्रियन स्कूल में भी पढ़ाई की (Rishi Singh Education). अपने स्कूल के दिनों से ही, वह अपने संगीत कौशल को गाते और तराशते रहे हैं. इंडियन आइडल 13 में प्रतिस्पर्धा करने से पहले, उन्होंने नाका, फैजाबाद (अयोध्या) में गुरु सत्यप्रकाश से शास्त्रीय गायन का तीन साल का प्रशिक्षण प्राप्त किया.

और पढ़ें

ऋषि सिंह न्यूज़

Advertisement
Advertisement