scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • मेट्रो इन दिनों | मूवी

मेट्रो इन दिनों | मूवी

मेट्रो इन दिनों | मूवी

मेट्रो इन दिनों | मूवी

'मेट्रो... इन दिनों' (Metro In Dino Movie) अनुराग बसु द्वारा निर्देशित एक हिंदी फिल्म है, जो 2007 की उनकी फिल्म 'लाइफ इन ए मेट्रो की' का सीक्वल मानी जा रही है. यह फिल्म 4 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

'मेट्रो... इन दिनों' एक एंथोलॉजी फिल्म है, जिसमें चार अलग-अलग पीढ़ियों के चार प्रेम कहानियों को दर्शाया गया है, जिसमें दो यंग कपल हैं आदित्य रॉय कपूर-सारा अली खान और अली फजल-फातिमा सना शेख, एक अधेड़ शादीशुदा कपल के रोल में हैं पंकज त्रिपाठी और कोंकणा सेन शर्मा तो वहीं उम्रदराज लव स्टोरी के किरदारों में अनुपम खेर और नीना गुप्ता हैं.

ये चार कहानियां आधुनिक शहरी जीवन की जटिलताओं, अकेलेपन, प्रेम, और संबंधों की विविधताओं को उजागर करती हैं. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे युवा पीढ़ी सोशल मीडिया और कमिटमेंट के बीच जूझ रही है, जबकि मिडल-एज कपल्स अपने रिश्तों को फिर से जीवंत करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, बुजुर्ग किरदारों के माध्यम से यह दिखाया गया है कि उम्र के इस पड़ाव पर भी प्रेम संभव है.

और पढ़ें

मेट्रो इन दिनों | मूवी न्यूज़

Advertisement
Advertisement