scorecardresearch
 

Metro In Dino Trailer: खूबसूरत गानों-दमदार कास्ट से सजी हैं बदलते शहर की बदलती लव स्टोरीज

18 साल एक लंबा वक्त होता है और वक्त बदलता है तो कहानियां भी बदल जाती हैं. 18 सालों में तो न जाने कितना कुछ बदल जाता है. अब 'लाइफ इन अ मेट्रो' का सीक्वल आ रहा है जिसका नाम है 'मेट्रो इन दिनों'. फिल्म का ट्रेलर आ गया है जो बहुत दिलचस्प है.

Advertisement
X
Metro In Dino trailer: खूबसूरत गानों-दमदार कास्ट से सजी लव स्टोरीज
Metro In Dino trailer: खूबसूरत गानों-दमदार कास्ट से सजी लव स्टोरीज

डायरेक्टर अनुराग बसु 'लाइफ इन अ मेट्रो' (2007) में नए वक्त की जो नई लव स्टोरीज लेकर आए थे, वो आज भी उतनी ही आइकॉनिक लगती हैं जितनी तब थीं. उस फिल्म में नजर आईं लव स्टोरीज के साथ-साथ, गाने भी इतने यादगार थे कि आज भी लोगों की प्लेलिस्ट में इन गानों की जगह परमानेंट है. 

18 साल एक लंबा वक्त होता है और वक्त बदलता है तो कहानियां भी बदल जाती हैं. अगर बात मेट्रो शहर की हो तो 18 सालों में न जाने कितना कुछ बदल जाता है. अब अनुराग अपनी फिल्म का सीक्वल लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है 'मेट्रो इन दिनों'. फिल्म का ट्रेलर आ गया है जिसे देखकर लगता है कि अनुराग एक बार फिर से दर्शकों के दिल पर राज करने वाली एक दमदार फिल्म लेकर आ रहे हैं. 

'मेट्रो इन दिनों' के ट्रेलर में एक सीन (क्रेडिट: यूट्यूब / T-Series)

नया दौर, नई कहानियां
2007 में आई ऑरिजिनल फिल्म की तरह इस बार भी फिल्म में 4 कपल्स की लव स्टोरीज हैं. 'मेट्रो इन दिनों' में दो यंग कपल हैं आदित्य रॉय कपूर-सारा अली खान और अली फजल-फातिमा सना शेख. एक अधेड़ शादीशुदा कपल के रोल में हैं पंकज त्रिपाठी और कोंकणा सेनशर्मा. जबकि उम्रदराज लव स्टोरी के किरदार निभा रहे हैं अनुपम खेर और नीना गुप्ता. 

Advertisement
'मेट्रो इन दिनों' के ट्रेलर में एक सीन (क्रेडिट: यूट्यूब / T-Series)

'मेट्रो इन दिनों' का ट्रेलर पहले आपको इन कपल्स की लव स्टोरी की झलक दिखाता है. चारों कहानियां अपनी-अपनी जगह बड़ी प्यारी लगती हैं और सबकुछ बड़े खुशनुमा तरीके से आगे बढ़ता दिखता है. मगर फिर अनुराग आपको सारी कहानियों के कनफ्लिक्ट की एक झलक दिखाते हैं. जहां यंग कपल्स में कमिटमेंट और रिश्ता निभाने की जिम्मेदारी का स्ट्रगल दिखता है. वहीं लगभग' 40s की उम्र के किरदार निभा रहे पंकज और कोंकणा, कुछ साल पुरानी शादी में आंच बचाए रखने का स्ट्रगल कर रहे हैं. 

'मेट्रो इन दिनों' के ट्रेलर में एक सीन (क्रेडिट: यूट्यूब / T-Series)

नीना गुप्ता और अनुपम खेर ऐसे किरदारों में हैं जिन्होंने जिंदगी के किसी मोड़ पर एक दूसरे की बजाय, दूसरों को पार्टनर चुना और आज वहां खड़े हैं जहां उन्हें फिर से एक दूसरे की जरूरत लग रही है. मगर इसके लिए दोनों को एक बहुत लंबा पुल पार करना होगा जिसके नीचे से दोनों की एक अलग जिंदगी बह रही है. 

अनुराग ने किरदारों के रूप में मेट्रो शहरों की कहानियों के ये जो स्केच तैयार किए हैं, ये ट्रेलर में ऐसी दिलचस्पी जगाते हैं कि इन्हें देखने के लिए आप तुरंत तैयार हो जाएंगे. ट्रेलर देखते हुए आपको इन कहानियों से कनेक्शन और इमोशन सहज ही महसूस होता है. यहां देखें 'मेट्रो इन दिनों' का ट्रेलर:

Advertisement

नए गाने भी हैं दमदार 
अनुराग जब 'लाइफ इन अ मेट्रो' लेकर आए थे तो प्रीतम के गाने इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियतों में से एक थे. 'इन दिनों दिल मेरा', 'बातें कुछ अनकही सी' और 'अलविदा' आज भी लोगों के फेवरेट गानों में से एक हैं.

'मेट्रो इन दिनों' के ट्रेलर में भी कम से कम तीन अलग-अलग गाने सुनाई देते हैं. प्रीतम और उनका बैंड जो पहली फिल्म में सड़कों पर गाने गाता नजर आ रहा है, वो इस बार भी फिल्म में है. फिल्म के गाने ट्रेलर में सुनकर ही आप चाहेंगे कि गाने जल्दी से रिलीज कर दिए जाएं. 

'मेट्रो इन दिनों' के ट्रेलर में एक सीन (क्रेडिट: यूट्यूब / T-Series)

कुल मिलाकर 'मेट्रो इन दिनों' खूबसूरत गानों के साथ दमदार कहानियां लेकर आ रही है. बॉलीवुड से इन दिनों बड़े पर्दे पर इमोशंस का सॉलिड डोज देने वाली ऐसी लव स्टोरीज नहीं आ रही हैं और 'मेट्रो इन दिनों' में इस गैप को भरने का पूरा दम नजर आ रहा है. ये फिल्म 4 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement