अनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' 4 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. मल्टीस्टारर फिल्म को देखने के लिए फैन्स काफी बेताब दिखाई दे रहे हैं. फिल्म नीना गुप्ता, अनुपम खेर, आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, फातिमा सना शेख और पंकज त्रिपाठी जैसे सितारों से सजी हुई है. फिल्म इंडस्ट्री के सभी बड़े कलाकारों को साथ देखना दिलचस्प होने वाला है. फिल्म रिलीज हो उससे पहले जान लेते हैं कि 'मेट्रो इन दिनों' का सबसे महंगा सितारा कौन है. यानी फिल्म में काम करने के लिए किस स्टार ने कितनी रकम चार्ज की है.
'मेट्रो इन दिनों' का सबसे महंगा सितारा कौन?
नीना गुप्ता बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा में से एक हैं. ABP की रिपोर्ट के मुताबिक, अनुराग बासु की फिल्म के लिए उन्होंने करीब चार से पांच लाख रुपये चार्ज किए हैं. अनुपम खेर इंडस्ट्री के सीनियर और टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. चर्चा है कि उन्होंने फिल्म के लिए 3 से 5 करोड़ रुपये फीस ली है.
पंकज त्रिपाठी कितनी बेहतरीन एक्टिंग करते हैं, ये शायद ही किसी को बताने की जरुरत है. 'मेट्रो इन दिनों' के लिए उन्हें करीब 4 करोड़ रुपये दिए गए हैं. वहीं फातिमा सना शेख को मल्टी स्टारर फिल्म के लिए 1 करोड़ के आस-पास दिए गए हैं. अपने किरदार के लिए कोंकणा सेन शर्मा ने 75 लाख से लेकर 1 करोड़ के आस-पास चार्ज किए हैं. खबरें हैं कि अली फजल को फिल्म के लिए 25 से 30 लाख रुपये का भुगतान किया गया है.
सारा अली खान-आदित्य रॉय कपूर को मिली कितनी रकम
सारा अली खान ने कम समय में इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना ली है. 'मेट्रो इन दिनों' में वो एक अलग किरदार में दिखने वाली हैं. सारा की फीस की बात करें, तो वो हर फिल्म के लिए करीब 3 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. वहीं फिल्म के लीड हीरो आदित्य रॉय कपूर किसी भी फिल्म के लिए करीब 5 से 6 करोड़ रुपये फीस लेते हैं. फीस के साथ-साथ दिन-ब-दिन एक्टर की पॉपुलैरिटी भी बढ़ती जा रही है.
एक्टर्स की फीस जान ली. इस फ्राइडे फिल्म देखने जा रहे हैं ना?