scorecardresearch
 

'मेट्रो इन दिनों' ने तीसरे दिन की सॉलिड कमाई, फिर भी इस वीकेंड 'सितारे जमीन पर' बनी रही दमदार

आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' का अभी भी बॉक्स ऑफिस पर दमदार बने रहना भी 'मेट्रो इन दिनों' की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के लिए एक स्पीड ब्रेकर बना. आमिर की फिल्म तीसरे हफ्ते में भी लगातार दमदार बनी हुई है और जल्द ही ये एक नया बॉक्स ऑफिस लैंडमार्क पार करती नजर आएगी.

Advertisement
X
'मेट्रो इन दिनों' बॉक्स ऑफिस पर सॉलिड, तीसरे हफ्ते में भी दमदार 'सितारे जमीन पर'
'मेट्रो इन दिनों' बॉक्स ऑफिस पर सॉलिड, तीसरे हफ्ते में भी दमदार 'सितारे जमीन पर'

शुक्रवार को रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' दमदार म्यूजिक के साथ इमोशनल लव स्टोरीज का खूबसूरत कॉम्बिनेशन लेकर आई. डायरेक्टर अनुराग बसु' की ये फिल्म, उन्हीं की 2007 में आई फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' का सीक्वल है. उस फिल्म में भी अनुराग ने शहरी प्रेम कहानियों की उलझनों और पेंचीदगियों को खोलकर स्क्रीन पर दिखाया था. 

18 साल बाद आए सीक्वल 'मेट्रो इन दिनों' ने भी पहली फिल्म की ही तरह जनता को इम्प्रेस किया और थिएटर्स में ठीकठाक भीड़ जुटाई. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म के सामने हॉलीवुड की फिल्में एक बड़ा चैलेंज बनकर आईं. 

आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' का अभी भी बॉक्स ऑफिस पर दमदार बने रहना भी 'मेट्रो इन दिनों' की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के लिए एक स्पीड ब्रेकर बना. आमिर की फिल्म तीसरे हफ्ते में भी लगातार दमदार बनी हुई है और जल्द ही ये एक नया बॉक्स ऑफिस लैंडमार्क पार करती नजर आएगी. 

वीकेंड में दमदार बनी रही 'मेट्रो इन दिनों' 
'मेट्रो इन दिनों' का बॉक्स ऑफिस सफर शुक्रवार को 4 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ शुरू हुआ. पॉजिटिव रिव्यूज और वर्ड ऑफ माउथ का फायदा फिल्म को शनिवार से मिलना शुरू हुआ. दूसरे दिन 68% जंप के साथ 'मेट्रो इन दिनों' ने 6.81 करोड़ रुपये कमाए. रविवार को भी थोड़े से जंप के साथ कलेक्शन बढ़ा और 7.79 करोड़ रुपये हो गया. इसके साथ ही पहले वीकेंड में 'मेट्रो इन दिनों' ने 18.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. 

Advertisement

इस फिल्म का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन वैसे तो सॉलिड है मगर अब हफ्ते के बीच में इसे दमदार कमाई की जरूरत है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'मेट्रो इन दिनों' का बजट करीब 100 करोड़ रुपये है और थिएटर्स में 65 करोड़ कमाने के बाद ये फिल्म मेकर्स के लिए फायदेमंद साबित होगी. लेकिन जिस तरह की शुरुआत इस फिल्म को मिली है, उसके हिसाब से 65 करोड़ अभी थोड़ा दूर नजर आ रहा है. 

'सितारे जमीन पर' दिखा रही दम
आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' का थिएटर्स में तीसरा हफ्ता शुरू हो चुका है. पहले दो हफ्तों में तगड़ी कमाई के साथ आमिर की फिल्म पहले ही हिट साबित हो चुकी है. मगर अभी भी ये फिल्म थिएटर्स में अच्छी-खासी कमाई कर रही है. पिछले सोमवार से लेकर शुक्रवार तक 'सितारे जमीन पर' की कमाई रोजाना 2-3 करोड़ की रेंज में बनी रही. इस फिल्म को वीकेंड का फायदा शनिवार से एक अच्छे जंप की शक्ल में मिला. 

शुक्रवार को 2.31 करोड़ रुपये कमाने वाली इस फिल्म ने शनिवार को 4.6 करोड़ का कलेक्शन किया. रविवार को एक बार फिर से इसकी कमाई बढ़ी और लगभग 6 करोड़ से ज्यादा रही. तीसरे वीकेंड में 'सितारे जमीन पर' ने लगभग 13 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया. अब फिल्म का टोटल कलेक्शन 145 करोड़ से ज्यादा हो चुका है.

Advertisement

पहले वीकेंड में फिल्म ने 57 करोड़ और दूसरे वीकेंड में करीब 34 करोड़ का कलेक्शन किया था. पहले दोनों वीकेंड के मुकाबले, तीसरा वीकेंड थोड़ी कम कमाई जरूर लेकर आया मगर इसकी वजह ये है कि इस वीकेंड थिएटर्स में दो बड़ी हॉलीवुड फिल्मों के साथ 'मेट्रो इन दिनों' भी दमदार कमाई कर रही थी. 

'सितारे जमीन पर' 160 करोड़ से थोड़ा ज्यादा लाइफटाइम कलेक्शन करने के लिए तैयार नजर आ रही है. इस तरह ये अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' को पीछे छोड़कर, 'छावा' और 'रेड 2' के बाद, 2025 की तीसरी सबसे बॉलीवुड फिल्म बनने के लिए भी तैयार है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement