scorecardresearch
 
Advertisement

लारिसा बोनेसी

लारिसा बोनेसी

लारिसा बोनेसी

लारिसा बोनेसी (Larissa Bonesi) मॉडल हैे. वह मॉडलिंग के साथ-साथ बॉलीवुड और साउथ इंडियन सिनेमा में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं. 28 मार्च 1994 को ब्राजील में जन्मीं लारिसा और आर्यन खान के बीच रिलेशनशिप की चर्चा भी लंबे समय चल रही है.

लारिसा ने Go Goa Gone (2013), Penthouse और हाल ही में रिलीज हुई Ghaati (2025) जैसी फिल्मों में काम किया है. म्यूजिक वीडियोज में भी वे नजर आ चुकी हैं, जिनमें बेनी दयाल का Are U Coming और विशाल मिश्रा का Aao Naa शामिल है.

ग्लैमर, टैलेंट और अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से लारिसा आज बॉलीवुड गलियारों की हॉट टॉपिक बन गई हैं. उन्होंने तेलुगू सिनेमा में 2016 की फिल्म Thikka से डेब्यू किया. इसके बाद 2018 में Next Enti? से उन्हें पहचान मिली. साल 2021 में वे नेटफ्लिक्स की फिल्म Penthouse में भी नजर आईं.

फिल्मों के अलावा लारिसा म्यूजिक वीडियोज में भी खूब एक्टिव रही हैं. उन्होंने Stebin Ben, Yo Yo Honey Singh और Terence Lewis जैसे लोकप्रिय आर्टिस्ट्स के साथ काम किया है.

लारिसा बोनेसी सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, बल्कि म्यूजिक और फैशन की दुनिया में भी अपनी खास पहचान बना चुकी हैं. हाल ही में शाहरुख खान के बेटे आर्कीयन खान के डेब्यू फिल्म के प्रीमियर में लारिसा बोनेसी की मौजूदगी ने उन्हें एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया.

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement