scorecardresearch
 
Advertisement

क्रांति गौड़

क्रांति गौड़

क्रांति गौड़

भारतीय महिला क्रिकेट में हाल के वर्षों में कई युवा चेहरों ने अपनी पहचान बनाई है, और इनमें से एक उभरता हुआ नाम है क्रांति गौड़ (Kranti Goud). 11 अगस्त 2003 को जन्मी क्रांति गौड़ ने बहुत कम उम्र में वह मुकाम हासिल किया है, जिसकी कल्पना कई खिलाड़ी अपने करियर के अंत तक करते हैं. वह मध्य प्रदेश महिला क्रिकेट टीम की प्रतिनिधि हैं और महिला प्रीमियर लीग (WPL) में यूपी वॉरियर्ज़ के लिए खेलती हैं.

क्रांति ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत मध्य प्रदेश की घरेलू टीम से की. उन्होंने अपने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान जल्दी ही आकर्षित कर लिया. 2024-25 सीनियर वुमेंस वनडे ट्रॉफी के फाइनल में बंगाल के खिलाफ उन्होंने 4 विकेट झटके और अपनी टीम को जीत दिलाई. उन्होंने मध्य प्रदेश अंडर-23 टीम के लिए भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

दिसंबर 2024 में हुए तीसरे WPL ऑक्शन में यूपी वॉरियर्स फ्रेंचाइजी ने उन्हें ₹10 लाख में खरीदा. इसी टूर्नामेंट में उन्होंने मेग लैनिंग जैसी दिग्गज बल्लेबाज को बोल्ड करके अपना पहला WPL विकेट हासिल किया. वह WPL में चार विकेट लेने वाली दूसरी सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बनीं, इस रिकॉर्ड को पहले इजी वोंग ने 2023 में बनाया था.

अप्रैल 2025 में क्रांति गौड़ को कश्वी गौतम के स्थान पर श्रीलंका ट्राई-नेशन सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया. 11 मई को श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मैच में उन्होंने अपना ODI डेब्यू किया. इसके बाद इंग्लैंड दौरे पर उन्हें ODI और T20I दोनों स्क्वॉड में जगह मिली। 12 जुलाई को उन्होंने अपना T20I डेब्यू किया.

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में क्रांति ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट 52 रन देकर भारत को 13 रन से जीत दिलाई. इस प्रदर्शन के साथ वह भारत की सबसे कम उम्र की गेंदबाज बन गईं जिन्होंने वनडे में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए. यह रिकॉर्ड इससे पहले झूलन गोस्वामी के नाम था.

उनके शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें 2025 महिला विश्व कप टीम में शामिल किया गया. 5 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने तीन विकेट झटके और भारत की 88 रनों की बड़ी जीत में अहम भूमिका निभाई. इस मैच में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

क्रांति गौड़ अब भारतीय महिला क्रिकेट में एक नई उम्मीद बन चुकी हैं, एक ऐसी युवा खिलाड़ी जो भविष्य में टीम इंडिया की प्रमुख गेंदबाजों में से एक बन सकती है.

और पढ़ें

क्रांति गौड़ न्यूज़

Advertisement
Advertisement