किलर सूप (Killer Soup) नेटफ्लिक्स की एक अपकमिंग क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसका प्रीमियर 11 जनवरी 2024 को नेटफ्लिक्स पर होगा. यह अभिषेक चौबे द्वारा सह-लिखित और निर्देशित है. इसमें मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन शर्मा मुख्य भूमिका में हैं.
यह सीरीज एक महत्वाकांक्षी लेकिन प्रतिभाहीन होम शेफ (कोंकणा सेन शर्मा) के बारे में है, जो अपने पति, प्रभाकर (मनोज बाजपेयी) की जगह अपने प्रेमी, उमेश को पाने की साजिश रचती है.
नेटफ्लिक्स का नया इंडियन शो 'किलर सूप' रिलीज हो चुका है. 'इश्किया' और 'उड़ता पंजाब' जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर अभिषेक चौबे के इस शो में एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज है. मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेनशर्मा ने ऐसे किरदार निभाए हैं, जिनमें वो पहले कभी नहीं नजर आए.