scorecardresearch
 
Advertisement

जतिंदर सिंह

जतिंदर सिंह

जतिंदर सिंह

जतिंदर सिंह (Jatinder Singh) एक भारतीय मूल के क्रिकेटर हैं, जो ओमान राष्ट्रीय टीम के लिए बल्लेबाजी करते हैं. मूल रूप से लुधियाना के रहने वाले, वे 2003 में अपने परिवार के साथ मस्कट आए जहां उन्होंने Indian School, Muscat में पढ़ाई और खेल शुरू किया.

2007 में उन्होंने Oman U-19 टीम के लिए ACC Under-19 Elite Cup में विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में पांच मैच खेले, जिनमें सभी dismissal स्टंपिंग के जरिए हुए थे. 2011 में उन्होंने ओमान की राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई और 2015 में अपना पहला T20I डेब्यू अफगानिस्तान के खिलाफ किया. 2019 में उन्होंने ओमान के लिए वन-डे इंटरनेशनल (ODI) में पदार्पण किया, जब देश को ODI स्टेटस मिला.

USA ट्राइ-नेशन सीरीज 2025 में उन्होंने कप्तान के रूप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 173 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई. 2025 एशिया कप के लिए ओमान ने अपनी पहली टीम घोषित की, जिसमें जतिंदर सिंह को कप्तानी सौंपी गई है. टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान से 12 सितंबर को होगा.

जतिंदर सिंह का जन्म  5 मार्च 1989 को लुधियाना में हुआ. उनके पिता गुरमीत सिंह, जो एक कारपेंटर थे, 1975 में ओमान में कार्यरत थे. जतिंदर 2003 में परिवार के साथ वहां गए.

 

और पढ़ें

जतिंदर सिंह न्यूज़

Advertisement
Advertisement