scorecardresearch
 
Advertisement

चेनाब

चेनाब

चेनाब

चेनाब नदी (Chenab River) भारत और पाकिस्तान की एक प्रमुख नदी है, जो हिमालय पर्वत श्रृंखला से निकलती है. और पाकिस्तान में सिंधु नदी में मिल जाती है. इसे संस्कृत में "चंद्रभागा" भी कहा जाता है क्योंकि यह चंद्र और भागा नामक दो नदियों के संगम से बनती है. चेनाब नदी का धार्मिक, सांस्कृतिक, और आर्थिक महत्व है.

चेनाब नदी हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले में स्थित बारालाचा दर्रे के पास से निकलती है. नदी की कुल लंबाई लगभग 960 किलोमीटर है. चंद्र और भागा नदियां हिमाचल प्रदेश के तांदी नामक स्थान पर मिलकर चेनाब बनाती हैं. यह नदी जम्मू-कश्मीर के मैदानी इलाकों से होकर गुजरती है. चेनाब नदी पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से गुजरते हुए सिंधु नदी में मिलती है.

यह नदी सिंधु जल संधि (1960) के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच बांटी गई नदियों में से एक है. इस संधि के अनुसार, चेनाब नदी का पानी मुख्य रूप से पाकिस्तान के उपयोग के लिए है.

भारत में चेनाब नदी पर बगलीहार बांध (जम्मू-कश्मीर) जैसे कई पनबिजली और सिंचाई परियोजनाएं बनाई गई हैं. चेनाब नदी का प्राचीन इतिहास और साहित्य में उल्लेख मिलता है. यह नदी कई कहानियों और लोक कथाओं का हिस्सा रही है, विशेष रूप से हीर-रांझा की प्रेम कहानी में इसका जिक्र आता है.

और पढ़ें

चेनाब न्यूज़

Advertisement
Advertisement