scorecardresearch
 

चिनाब रेल ब्रिज: हिमालय में बना इंजीनियरिंग का चमत्कार, Video में देखिए कैसे बना ये पुल?

चिनाब रेल ब्रिज, दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल, हिमालय में बना है. 1315 मीटर लंबा यह पुल 25,000 टन स्टील से तैयार हुआ. सैटेलाइट तस्वीरों से इसका निर्माण दिखा. यह भूकंप और 40 किलो TNT विस्फोट सह सकता है. कश्मीर को जोड़ने वाला यह पुल भारत की इंजीनियरिंग का चमत्कार है.

Advertisement
X
रियासी जिले में चेनाब के ऊपर बना रेलवे ब्रिज. (फाइल फोटोः PTI)
रियासी जिले में चेनाब के ऊपर बना रेलवे ब्रिज. (फाइल फोटोः PTI)

जम्मू-कश्मीर के चिनाब नदी पर बना चिनाब रेल ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल है. 1315 मीटर लंबा यह पुल हिमालय की कठिन जमीन पर खड़ा है. सैटेलाइट तस्वीरों और 3D तकनीक ने इसके निर्माण को और रोमांचक बनाया. आइए इस इंजीनियरिंग चमत्कार के बारे में जानें...

Advertisement

चिनाब रेल ब्रिज का निर्माण: सैटेलाइट तस्वीरों की कहानी

सैटेलाइट तस्वीरों से चिनाब ब्रिज की कहानी साफ दिखती है...

यह भी पढ़ें: मस्क की कंपनी स्टारलिंक की इंडिया एंट्री से पहले ट्रंप से झगड़ा, क्या इस विवाद से सबकुछ बदल जाएगा?

2017: चिनाब नदी के दोनों किनारों पर धरोट में निर्माण शुरू हुआ। तस्वीरों में सहायक संरचनाएं दिखीं.

2022: 1,315 मीटर लंबा स्टील का आर्च लगभग पूरा हो गया, बस एक छोटा हिस्सा जोड़ना बाकी थां

फरवरी 2025: सैटेलाइट तस्वीरों में ब्रिज पूरी तरह तैयार दिखा, जो 25,000 टन धातु से बना है—एफिल टावर से तीन गुना ज्यादा!

क्या है चिनाब रेल ब्रिज?

चिनाब रेल ब्रिज उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक का हिस्सा है. यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल है, जो चिनाब नदी से 359 मीटर ऊपर है.

यह भी पढ़ें: सूरज ने बनाया अजीब चेहरा... पांच बृहस्पति जितना बड़ा 'मुंह' और दो 'आंखें'

Advertisement

 Chenab Rail Bridge Engineering Marvel

  • लंबाई: 1,315 मीटर.
  • ऊंचाई: 359 मीटर (नदी से).
  • धातु: 25,000 टन स्टील, जिसमें 14 खंभे हैं.
  • स्थान: जम्मू-कश्मीर का धरोट, हिमालय की गोद में.
  • उद्देश्य: कश्मीर को रेल से देश के बाकी हिस्सों से जोड़ना.हिमालय की चुनौतियां

हिमालय एक युवा पर्वत श्रृंखला है, जिसकी जमीन पूरी तरह समझी नहीं गई. यह इलाका भूकंप जोन-5 में है, जहां बड़े भूकंप का खतरा रहता है. भारतीय रेलवे ने इसके लिए खास तैयारी की...

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने शुरू की FC-31 स्टील्थ फाइटर जेट की तैनाती... भारत के लिए कितना खतरा?

  • भूकंप से सुरक्षा: IIT रूड़की ने भूकंप मॉडलिंग की, ताकि पुल 7.7 रिक्टर जैसे भूकंप (2001 गुजरात भूकंप) झेल सके.
  • तेज हवाएं: पुल को 266 किमी/घंटा की हवा सहने के लिए डिज़ाइन किया गया.
  • मजबूती: अगर एक खंभा भी टूट जाए, तो भी पुल खड़ा रहेगा.
  • विस्फोट से सुरक्षा: एफकॉन्स (शापूरजी पालोनजी ग्रुप) के मुताबिक, पुल 40 किलो TNT विस्फोट सह सकता है. अगर खंभा क्षतिग्रस्त हो, तो भी ट्रेनें धीमी गति से चलेंगी.

 Chenab Rail Bridge Engineering Marvel
निर्माण की मुश्किलें

चिनाब ब्रिज बनाना आसान नहीं था. हिमालय की दुर्गम घाटियों में काम करना चुनौतीपूर्ण था. भारी मशीनें और सामान लाना मुश्किल था। सड़कें संकरी थीं और मौसम खराब रहता था. हिमालय की अस्थिर मिट्टी और चट्टानों ने डिज़ाइन को जटिल बनाया. आतंकी हमलों के खतरे के बीच इसे विस्फोट-रोधी बनाया गया.3D मॉडलिंग और सैटेलाइट तस्वीरों ने डिज़ाइन और निर्माण में मदद की. एफकॉन्स ने इन चुनौतियों को पार कर 10 साल में यह पुल बनाया. 

Advertisement

सैटेलाइट और 3D तकनीक का कमाल

सैटेलाइट तस्वीरों ने निर्माण की हर स्टेज को कैद किया. 2017 से 2025 तक की तस्वीरें दिखाती हैं कि कैसे यह विशाल ढांचा तैयार हुआ. 3D मॉडलिंग से इंजीनियरों ने पुल की हर छोटी डिटेल को परखा, जैसे आर्च का आकार और खंभों की मजबूती. सैटेलाइट से इन तस्वीरों ने निर्माण की प्रगति को ट्रैक करने और हिमालय की जमीन को समझने में मदद की. 

Live TV

Advertisement
Advertisement