scorecardresearch
 
Advertisement

ब्रेन एन्यूरिज्म

ब्रेन एन्यूरिज्म

ब्रेन एन्यूरिज्म

ब्रेन एन्यूरिज्म (Brain Aneurysm) एक गंभीर बीमारी है जिसमें मस्तिष्क की रक्त वाहिकाओं (blood vessels) की दीवारें कमजोर होकर फुल जाती हैं या उभर जाती हैं. यह उभार एक गुब्बारे जैसा दिखाई देता है और यदि यह फट जाए, तो यह मस्तिष्क में ब्रेन हेमरेज का कारण बन सकता है, जो जीवन के लिए खतरा बन सकता है. इसे सेरेब्रल एन्यूरिज्म (Cerebral Aneurysm) भी कहा जाता है.

ब्रेन एन्यूरिज्म के बनने के कई कारण सकते हैं जैसे blood vessels की जन्मजात कमजोरी, हाई ब्लड प्रेशर (उच्च रक्तचाप), सिर पर चोट लगना, धूम्रपान और शराब का अत्यधिक सेवन, संक्रमण या कुछ खास बीमारियां (जैसे पॉलीसिस्टिक किडनी डिजीज).

इस बीमारी के प्रकार हैं- सैकुलर एन्यूरिज्म (Saccular Aneurysm)- यह सबसे आम प्रकार है जिसमें बलून जैसी आकृति बनती है. 

फ्यूसिफॉर्म एन्यूरिज्म (Fusiform Aneurysm)- इसमें blood vessels का एक बड़ा हिस्सा फूल जाता है.

मायकोटिक एन्यूरिज्म (Mycotic Aneurysm)- यह संक्रमण के कारण होता है.

अधिकांश ब्रेन एन्यूरिज्म तब तक कोई लक्षण नहीं दिखाते जब तक वे फट न जाएं, लेकिन कुछ मामलों में निम्न लक्षण दिख सकते हैं- आंखों के पीछे दर्द, दोहरा दिखाई देना, गर्दन में अकड़न, आंख की पुतली का फैलना, चेतना में कमी, 

अगर एन्यूरिज्म (Ruptured Aneurysm) फट जाए तो ऐसे में कुछ लक्षण दिखते हैं- अचानक और अत्यधिक सिरदर्द (Thunderclap Headache), उल्टी या मितली, बेहोशी या चेतना खो देना, दौरे (Seizures), गर्दन में जकड़न.

ब्रेन एन्यूरिज्म का पता CT स्कैन (Computed Tomography), MRI या MRA (Magnetic Resonance Imaging/Angiography), Cerebral Angiogram, Lumbar Puncture (यदि खून का रिसाव मस्तिष्क की परतों में हुआ हो) से लगाया जा सकता है.

ब्रेन एन्यूरिज्म एक खतरनाक स्थिति हो सकती है, लेकिन समय रहते इसका पता चल जाए और उचित उपचार मिल जाए तो रोगी का जीवन बचाया जा सकता है.

और पढ़ें

ब्रेन एन्यूरिज्म न्यूज़

Advertisement
Advertisement