ब्लू ओरिजिन (Blue Origin) एक अमेरिकी निजी एयरोस्पेस कंपनी है जिसकी स्थापना 2000 में अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने की थी. इस कंपनी का उद्देश्य अंतरिक्ष यात्रा को सुलभ, सुरक्षित और नियमित बनाना है.
ब्लू ओरिजिन उन चंद कंपनियों में से है जो आम लोगों को भी अंतरिक्ष यात्रा का अनुभव कराने का सपना साकार कर रही हैं. इसकी न्यू शेपर्ड रॉकेट प्रणाली अब तक कई सफल अंतरिक्ष पर्यटन मिशन कर चुकी है. भविष्य में इस तकनीक के माध्यम से अंतरिक्ष पर्यटन एक आम बात हो सकती है.
कंपनी का मुख्य फोकस ऐसे रॉकेट्स पर है जो एक से अधिक बार इस्तेमाल किए जा सकते हैं. इससे लागत में भारी कमी आती है और पर्यावरणीय प्रभाव भी घटता है. इसके प्रमुख प्रोजेक्ट्स में न्यू शेपर्ड (New Shepard) एक सबऑर्बिटल रॉकेट है, जिसे मुख्यतः अंतरिक्ष पर्यटन के लिए डिजाइन किया गया है. यह यात्रियों को कुछ मिनटों के लिए जीरो-वेट का अनुभव कराता है. अब तक कई सफल उड़ानें पूरी हो चुकी हैं जिनमें जेफ बेजोस स्वयं भी एक यात्रा पर गए थे.
न्यू ग्लेन (New Glenn) एक ऑर्बिटल रॉकेट है जिसका उद्देश्य उपग्रहों को कक्षा में स्थापित करना और भारी पेलोड्स को ले जाना है. वही ब्लू मून (Blue Moon) एक चंद्र लैंडर है जिसे नासा के आर्टेमिस मिशन में उपयोग करने के लिए विकसित किया जा रहा है. इसका उद्देश्य चंद्रमा की सतह पर उपकरण, वैज्ञानिक उपकरण और अंततः मनुष्यों को उतारना है.
चीन 5-10 सालों में स्पेस रेस में अमेरिका को पीछे छोड़ सकता है. 'रेडशिफ्ट' रिपोर्ट कहती है कि चीन का तियांगोंग स्पेस स्टेशन, चंद्रमा मिशन और सैटेलाइट तेजी से बढ़ रहे हैं. NASA का बजट कटने से अमेरिका पिछड़ रहा. चीन ने 2024 में $2.86 बिलियन खर्च किए. अगर अमेरिका न जागा, तो CNSA नई NASA बनेगी.
ब्लू ओरिजिन ने अब तक 70 लोगों को क्रम्न लाइन Karman Line (समुद्र तल से 100 किलोमीटर ऊपर एक काल्पनिक सीमा जो पृथ्वी के वायुमंडल को आउटर स्पेस से अलग करती है) के ऊपर भेजा है. NS-34 की लॉन्चिंग वेस्टर्न टेक्सास स्थित लॉन्च साइट से भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे होगी.
जेफ बेजोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज पत्रकार, ट्रेंड पायलट और अंतरिक्ष यात्री हैं. जानिए कैसे बनीं ब्लैक ऑप्स एविएशन की संस्थापक और उनकी प्रोफेशनल जर्नी.
स्पेस टूरिज्म उद्योग तेजी से बढ़ रहा है. कई कंपनियां इस क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. 2032 तक वैश्विक स्पेस टूरिज्म बाजार का आकार 1.47 लाख करोड़ रुपये का हो जाएगा. आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी कंपनियां इसमें शामिल हैं, जो भविष्य में आपकों अंतरिक्ष और दूसरे ग्रहों की सैर कराएंगी...
14 अप्रैल को ब्लू ओरिजिन के स्पेस मिशन ने अपनी पहली ऑल फीमेल स्पेसफ्लाइट को लॉन्च किया. इस मिशन में हॉलीवुड सिंगर केटी पेरी समेत अन्य 5 महिलाओं ने अंतरिक्ष की यात्रा की. लेकिन सबसे ज़्यादा केटी पेरी को ऑनलाइन ट्रोल किया जा रहा है
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अंतरिक्ष से लौटकर वापस धरती पर लैंड हुए स्पेसक्राफ्ट का हैच खोलते हैं. हैच खुलने के बाद सबसे पहले जेफ बेजोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज बाहर निकलती हैं. जेफ बांहें फैलाकर उनका स्वागत करते हैं और सांचेज को खुशी से गले लगाते हैं.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अंतरिक्ष से लौटकर वापस धरती पर लैंड हुए स्पेसक्राफ्ट का हैच खोलते हैं. हैच खुलने के बाद सबसे पहले जेफ बेजोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज बाहर निकलती हैं. जेफ बांहें फैलाकर उनका स्वागत करते हैं और सांचेज को खुशी से गले लगाते हैं.
ब्लू ओरिजिन का न्यू शेपर्ड सबऑर्बिटल वाहन पॉप सिंगर केटी पेरी समेत छह महिलाओं ने 14 अप्रैल 2025 को अंतरिक्ष की यात्रा की. न्यू शेपर्ड प्रोग्राम की 11वीं मानव उड़ान थी, जो 1963 के बाद पहली ऑल-फीमेल स्पेस ट्रिप थी.