scorecardresearch
 
Advertisement

ब्लू ओरिजिन

ब्लू ओरिजिन

ब्लू ओरिजिन

ब्लू ओरिजिन (Blue Origin) एक अमेरिकी निजी एयरोस्पेस कंपनी है जिसकी स्थापना 2000 में अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने की थी. इस कंपनी का उद्देश्य अंतरिक्ष यात्रा को सुलभ, सुरक्षित और नियमित बनाना है.

ब्लू ओरिजिन उन चंद कंपनियों में से है जो आम लोगों को भी अंतरिक्ष यात्रा का अनुभव कराने का सपना साकार कर रही हैं. इसकी न्यू शेपर्ड रॉकेट प्रणाली अब तक कई सफल अंतरिक्ष पर्यटन मिशन कर चुकी है. भविष्य में इस तकनीक के माध्यम से अंतरिक्ष पर्यटन एक आम बात हो सकती है.

कंपनी का मुख्य फोकस ऐसे रॉकेट्स पर है जो एक से अधिक बार इस्तेमाल किए जा सकते हैं. इससे लागत में भारी कमी आती है और पर्यावरणीय प्रभाव भी घटता है. इसके प्रमुख प्रोजेक्ट्स में न्यू शेपर्ड (New Shepard) एक सबऑर्बिटल रॉकेट है, जिसे मुख्यतः अंतरिक्ष पर्यटन के लिए डिजाइन किया गया है. यह यात्रियों को कुछ मिनटों के लिए जीरो-वेट का अनुभव कराता है. अब तक कई सफल उड़ानें पूरी हो चुकी हैं जिनमें जेफ बेजोस स्वयं भी एक यात्रा पर गए थे.

न्यू ग्लेन (New Glenn) एक ऑर्बिटल रॉकेट है जिसका उद्देश्य उपग्रहों को कक्षा में स्थापित करना और भारी पेलोड्स को ले जाना है. वही ब्लू मून (Blue Moon) एक चंद्र लैंडर है जिसे नासा के आर्टेमिस मिशन में उपयोग करने के लिए विकसित किया जा रहा है. इसका उद्देश्य चंद्रमा की सतह पर उपकरण, वैज्ञानिक उपकरण और अंततः मनुष्यों को उतारना है.

और पढ़ें

ब्लू ओरिजिन न्यूज़

Advertisement
Advertisement