इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अंतरिक्ष से लौटकर वापस धरती पर लैंड हुए स्पेसक्राफ्ट का हैच खोलते हैं. हैच खुलने के बाद सबसे पहले जेफ बेजोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज बाहर निकलती हैं. जेफ बांहें फैलाकर उनका स्वागत करते हैं और सांचेज को खुशी से गले लगाते हैं.