scorecardresearch
 
Advertisement

आयुष्मान भारत योजना

आयुष्मान भारत योजना

आयुष्मान भारत योजना

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य योजना है, जिसे 23 सितंबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया था. इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं मुफ्त में उपलब्ध कराना है. यह योजना भारत को 'सर्वजन स्वास्थ्य कवच' की दिशा में एक बड़ा कदम माना जाता है. आयुष्मान भारत योजना ने स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. 

इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारत की बड़ी जनसंख्या को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना और स्वास्थ्य खर्च के कारण होने वाली गरीबी को रोकना है. योजना दो प्रमुख घटकों में बंटी हुई है-

1. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स (HWC)- देश भर में 1.5 लाख स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों की स्थापना की जा रही है, जहां प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं जैसे कि मातृत्व देखभाल, टीकाकरण, कैंसर की प्रारंभिक जांच, ब्लड प्रेशर और डायबिटीज़ की जांच मुफ्त में उपलब्ध कराई जाती हैं.

2. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY)- इस योजना के तहत सालाना ₹5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा प्रति परिवार दिया जाता है. यह बीमा योजना आर्थिक रूप से कमजोर लगभग 10 करोड़ परिवारों को कवर करती है. इसमें अस्पताल में भर्ती होने की सुविधा, जांच, दवाएं और सर्जरी आदि निःशुल्क होती हैं.

इसकी विशेषताओं पर बात करें तो यह देशभर में सार्वजनिक और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा देता है. साथ ही सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज बिना किसी पूर्व शर्त के कराया जाता है. महिला, बुजुर्ग और बच्चे सभी इस योजना के पात्र हैं. मोबाइल ऐप और हेल्पलाइन के जरिए लाभार्थी जानकारी प्राप्त करने का सुविधा भी प्रदान करता है.

और पढ़ें

आयुष्मान भारत योजना न्यूज़

Advertisement
Advertisement