scorecardresearch
 
Advertisement

आरती मेहरा

आरती मेहरा

आरती मेहरा

Former Mayor

आरती मेहरा

आरती मेहरा (Arti Mehra) एक राजनीतिज्ञ है. वह 2007 से 2009 तक दिल्ली नगर निगम (MCD) की मेयर रहीं हैं (Arti Mehra, Former Mayor, Delhi). वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए दक्षिण दिल्ली (South Delhi) में हौज खाज वार्ड (Hauz Khaz Ward) का प्रतिनिधित्व करती हैं. वह एमसीडी में स्वास्थ्य समिति की अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुकी हैं. उन्होंने जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया (Arti Mehra works).

2013 के दिल्ली राज्य विधानसभा चुनावों में आरती मेहरा, आम आदमी पार्टी (AAP) के सोमनाथ भारती (Somnath Bharti) से लगभग 8,000 मतों से हार गई थीं. वर्तमान में पृथ्वी राज स्वानी (Prithvi Raj Swahney) दिल्ली नगर निगम के मेयर हैं (Delhi Mayor).

आरती मेहरा पंजाब राज्य के में नंगल (Nangal, Punjab) में पैदा हुई थी (Arti Mehra Born). उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस कॉलेज (Miranda House, DU) से स्नातक की उपाधि प्राप्त की हैं. साथ ही, आरती मेहरा ने यूनाइटेड स्टेट्स में मार्केटिंग का कोर्स भी किया है (Arti Mehra Education).

और पढ़ें
Follow आरती मेहरा on:

आरती मेहरा न्यूज़

Advertisement
Advertisement