scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: समंदर की जंग लड़ने के लिए रूस तैयार कर रहा किलर 'ऑक्टोपस'!

VIDEO: समंदर की जंग लड़ने के लिए रूस तैयार कर रहा किलर 'ऑक्टोपस'!

समंदर में अपने दुश्मनों के लिए एक खतरनाक हथियार तैयार कर रहा है रूस. रूस का ये हथियार कई सौ फीट दूर से ही दुश्मन पर कहर बरपा सकता है. ये है रूस का किलर ऑक्टोपस. यानी जंग अब हथियारों से नही मछलियों और ऑक्टोपस से लड़ी जाएगी. अमेरिका और चीन के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. लद्दाख सीमा पर चीन हिंदुस्तान से टकराने की तैयारी में है. ऐसे नाजुक माहौल में हर देश अपनी तैयारियां पुख्तार करने में जुटा है. इसी सिलसिले में रूस ने सुरक्षा चुनौतियों से निपटने का नायाब रास्ता ढूंढ निकाला है. रूस का ये तरीका एक तरफ अपने सैनिकों को जख्मी होने से बचाएगा. किलर ऑक्टोपस की ये फौज समंदर में रूस का सबसे बड़ा हथियार है. रूस अब इन ऑक्टोपस को ऐसी ट्रेनिंग दे रहा है जिससे ये दुश्मन के लिए काल बन जाएंगे. देखें ये रिपोर्ट.

Russia has embarked on major preparations to deal with the ever-changing security challenges in the world. To save soldiers from being injured in the war, Russian President Vladimir Putin is making new weapons to sea creatures. A Russian scientist has claimed that batches of killer octopus are being prepared in an underground lake in the Arctic on Putin’s orders. This creature can hunt any person from a distance of 150 feet. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement