scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली: गरीब बच्चों को पढ़ाने का नायाब तरीका, बस्त‍ियों तक पहुंच रहा 'मोबाइल स्कूल'

दिल्ली: गरीब बच्चों को पढ़ाने का नायाब तरीका, बस्त‍ियों तक पहुंच रहा 'मोबाइल स्कूल'

एक संस्था की एक पहल से उन बच्चों की जिंदगी संवर रही है. जो बच्चे झोपड़पट्टी में रहते हैं. दरअसल एक संस्था ने इन बच्चों को पढ़ाने का नायाब तरीका निकाला है. संस्था बस लेकर बच्चों तक पहुंचती है और ये बस बच्चों के बीच पहुंचकर उनके स्कूल में बदल जाती है. ये बस चलता फिरता एक स्कूल है. इस बस में झोपड़ पट्टी में रहने वाले बच्चे पढ़ते हैं. इन बच्चों के घरों में कोई कूड़ा बीनने का काम करता है तो किसी के मां बाप दूसरे के घरों में काम करके घर चलाते हैं. ऐसे बच्चों के लिए ये बिल्कुल अलग ही दुनिया है. देखें

A Delhi-based community school helps underprivileged children not having access to online education due to the COVID-19 pandemic to learn through mobile classrooms and provide free education to children along with free mid-day meals. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement