अगर लॉकडाउन के समय आपकी नौकरी चली गई है, तो परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं हैं. अर्थव्यवस्था के पटरी पर आते ही देश में रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं. हम यहां आपको विभिन्न प्राइवेट कंपनियों में निकलने वाली नौकरियों के बारे में बताएंगे. इसके अलावा उन नौकरियों की योग्यता और अप्लाई करने की आखिरी तारीख के बारे में भी बताएंगे. इस समय KOTAK MAHINDRA, ICICI LOMBARD समेत विभिन्न कंपनियों में रोजगार के अच्छे मौके हैं. देखें रिपोर्ट.
If you lost your job during lockdown, there is no need to worry. Indian economy is coming on track. Employment opportunities are increasing day by day. Here we are going to tell you about vacancies in various private companies. Watch report.