scorecardresearch
 
Advertisement

'दिल्ली की ताजा तस्वीरें' वाले वायरल पोस्ट की क्या है हकीकत, जान‍िए

'दिल्ली की ताजा तस्वीरें' वाले वायरल पोस्ट की क्या है हकीकत, जान‍िए

दिल्ली में 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान जमकर हिंसा हुई. पुलिस के मुताबिक इस दौरान प्रदर्शनकारी किसानों ने 17 सरकारी गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया और कई जगह तोड़फोड़ की. इसी से जोड़कर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है. जिन्हें दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान हुई हिंसा का बताया जा रहा है. एक यूजर ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- दिल्ली की ताजा तस्वीरें. इसी तरह के दावे के साथ और भी कई यूजर्स ने इन तस्वीरों को शेयर किया है. वायरल पोस्ट के दावे पर यकीन करने से पहले उसकी पड़ताल जरुरी थी. चूंकि तीन अलग-अलग तस्वीरें वायरल हो रही हैं इसलिए हमने इन तीनों अलग-अलग तस्वीरों की पड़ताल की. रिवर्स सर्च के जरिये हमने क्या पाया? ये जानने के लिए देखें ये वीडियो.

Tractor parade of farmers on 26 January in Delhi turn violent. According to the police, protesting farmers damaged 17 government vehicles and vandalized many places during this period. Some pictures of damaged vehicles are going viral . While sharing these pictures, a user has written in caption 'Latest pictures of Delhi'. Many other users have shared these pictures with similar claims. It was necessary to investigate the viral post before believing it. We investigated these three different pictures. Watch video.

Advertisement
Advertisement