पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश कर रहे राजधानी के कुख्यात बस लुटेरे व झपटमार राजू हकला, जिसे किंग औफ स्नैचर्स के नाम से जाना जाता है, को क्राइम ब्रांच के एंटी रॉबरी सेल ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को उसकी काफी समय से तलाश थी.