scorecardresearch
 

दिल्‍ली: झपटमार गैंग का सरगना राजू हकला गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस के गिरफ्त में आया है राजधानी का सबसे बड़ा स्नैचर. राजू हकला नाम के स्नैचर पर 72 मामले दर्ज है. राजू हत्या के एक मामले में भी वांटेड है.

Advertisement
X

दिल्ली पुलिस के गिरफ्त में आया है राजधानी का सबसे बड़ा स्नैचर. राजू हकला नाम के स्नैचर पर 72 मामले दर्ज है. राजू हत्या के एक मामले में भी वांटेड है.

रविवार को पुलिस ने इसे बाहरी दिल्ली से गिरफ्तार किया. उसके पास से एक ऑटोमेटिक पिस्टल और 6 गोलियां बरामद हुईं है. राजू ना सिर्फ खुद वारदातों को अंजाम देता था बल्कि दिल्ली के दूसरे स्नैचरों से भी वसूली करता था.राजू पर दिल्ली के अलग-अलग थानों में स्नैचिंग, हत्या और हत्या की कोशिश के 73 मामले दर्ज हैं.

रविवार को दिल्ली पुलिस ने घात लगाकर चेन स्नेचरों के कई गैंग के लीडर राजू हकला को गिरफ्तार कर लिया. राजू हकला की पुलिस को काफी लंबे अरसे से तलाश थी.

राजू हकला के खिलाफ कुल 73 मामले दर्ज हैं. इनमें झपटमारी से लेकर हत्या तक के मामले हैं. पुलिस की माने तो राजू हकला का खौफ दिल्ली के अपराधियों में भी था. किसी झपटमार की मजाल नहीं की वो अपने लूट का हिस्सा उसे ना दे लेकिन इसके बदले राजू हकला छोटे अपराधियों वकील से लेकर जेल से छुड़ाने का पूरा जुगाड़ करता था.

Advertisement

यही नहीं पुलिस को शक ना हो इसलिए अपना हिस्सा लेने जाते समय राजू अपनी पत्नी को साथ लेकर जाता था. दिल्ली पुलिस को उम्मीद है कि राजू हकले की गिरफ्तारी से दिल्ली को बड़ी राहत मिलेगी.

Advertisement
Advertisement