बिज़नेस स्टैंडर्ड अखबार ने एक रिपोर्ट छापी है जो भारतीय अर्थव्यवस्था की खस्ता हालत पर नए सिरे से प्रकाश डालती है. जिसमें नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस (NSO) के हवाले से लिखा है कि भारत में 40 साल में पहली बार कंज़्यूमर स्पेंडिंग कम हुई है. माने उपभोक्ता पहले से कम खर्च कर रहे हैं. अखबार लिखता है कि ये ऐतिहासिक गिरावट देहात में मांग के कम होने के चलते हुई है. माने जिस गांव के वोट पर नेता चौधरी बनते हैं, वहीं रोज़मर्रा का सामान खरीदने के लिए पैसा नहीं है. इस सर्वे रिपोर्ट को सरल भाषा में समझने देखिए दी लल्लनटॉप शो.