किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे हनुमान बाहुक से रोग कैसे दूर होंगे. हनुमान भी भक्ति और शक्ति के अद्भुत प्रतीक हैं, ये सरल भक्ति और प्रेम से शीघ्र प्रसन्न होते हैं, इन्होंने ही लक्ष्मण के प्राणों की रक्षा की थी. हनुमान जी के विशेष मंत्र और स्तुतियों के पाठ से अच्छी सेहत का लाभ होता है. अगर विशेष तरीके से हनुमान बाहुक का पाठ किया जाए तो हर बीमारी में सुधार हो सकता है.