चाल चक्र के इस स्पेशल एपिसोड में ज्योतिष गुरु शैलेंद्र पांडे बताएंगे कि पान के पत्ते का वैज्ञानिक और धार्मिक महत्व क्या है? दरअसल पान का पत्ता एक विशेष लता का पत्ता है. यह शौक के लिये और औषधि के रूप में प्रयोग किया जाता है. यह पाचन तंत्र को अच्छा और शरीर को विषमुक्त करता है. भारतवर्ष में इसे प्राचीनकाल से काफी पवित्र माना जाता है. इसका उल्लेख वेदों में भी किया गया है. लगभग हर तरह के पूजा अनुष्ठान में इसका प्रयोग होता है. इसको शुभ कार्य की शुरुआत के लिये भी प्रयोग करते हैं. देवी की उपासना में पान के पत्ते से विशेष मनोकामनायें पूरी की जा सकती हैं. देखें
Astrologer Shailendra Pandey will tell you the astrological predictions for all the zodiac signs for April 17. Also, know the significance of betel leaf in Hindu customs. Watch Chaal Chakra for more details.